
नोएडा (Uttar Pradesh). यूपी के नोएडा में सेक्टर 24 स्थित ईएसआई अस्पताल में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, आग अस्पताल के बेसमेंट में लगी, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। सूचना के बाद पुलिस और दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची। पुलिस ने अस्पताल में मौजूद मरीजों और उनके परिजन को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। फिलहाल, आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
बताया जा रहा है कि अस्पताल के बेसमेंट से अचानक धुंआ उठता दिखाई दिया। उसके बाद आग की लपटें नजर आने लगीं। कुछ ही समय में आग अस्पताल में तेजी से फैलने लगी।
आग लगने के कारण अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल में भर्ती करीब 40 मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराया गया। कुछ को अस्पताल के बाहर ग्राउंड में लाकर लेटाया गया। ग्राउंड फ्लोर पर काफी धुआं फैल गया। माना जा रहा है शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।