नोएडा के ESI अस्पताल में लगी आग, दमकल की 3 गाड़ियां काबू पाने लगी

Published : Jan 09, 2020, 11:20 AM ISTUpdated : Jan 09, 2020, 11:35 AM IST
नोएडा के ESI अस्पताल में लगी आग, दमकल की 3 गाड़ियां काबू पाने लगी

सार

यूपी के नोएडा में सेक्टर 24 स्थित ईएसआई अस्पताल में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, आग अस्पताल के बेसमेंट में लगी, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई।

नोएडा (Uttar Pradesh). यूपी के नोएडा में सेक्टर 24 स्थित ईएसआई अस्पताल में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, आग अस्पताल के बेसमेंट में लगी, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। सूचना के बाद पुलिस और दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची। पुलिस ने अस्पताल में मौजूद मरीजों और उनके परिजन को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। फिलहाल, आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।


 
बताया जा रहा है कि अस्पताल के बेसमेंट से अचानक धुंआ उठता दिखाई दिया। उसके बाद आग की लपटें नजर आने लगीं। कुछ ही समय में आग अस्पताल में तेजी से फैलने लगी।



आग लगने के कारण अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल में भर्ती करीब 40 मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराया गया। कुछ को अस्पताल के बाहर ग्राउंड में लाकर लेटाया गया। ग्राउंड फ्लोर पर काफी धुआं फैल गया। माना जा रहा है शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सहारनपुर: रात 2:30 बजे नंगे पांव निकली महिला, सुबह नहर में मिली नग्न लाश
अयोध्या में CM योगी ने महंत रामविलास वेदांती जी को दी श्रद्धांजलि, रामजन्मभूमि आंदोलन में योगदान को किया नमन