आगरा एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराने के बाद कार में लगी आग, पांच लोग जिंदा जले, देखते रहे लोग

Published : Dec 22, 2020, 08:33 AM IST
आगरा एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराने के बाद कार में लगी आग, पांच लोग जिंदा जले, देखते रहे लोग

सार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस भीषण हादसे पर गहरा दुख जताया। सीएम ने डीएम और एसएसपी को मौके पर पहुंचने और पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद करने का निर्देश दिया है।

आगरा (Uttar Pradesh) । आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आज भोर में बड़ा हादसा हुआ है। ट्रक से टकराने के बाद कार में आग लग गई। इससे कार में सवार पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। 

यह है पूरा मामला
खंदौली इलाके में दिल्ली की तरफ से आ रही लखनऊ नंबर की कार ट्रक से टकरा गई। इसके बाद कार धू-धू कर जलने लगी। आसपास के लोग पहुंचे। लेकिन, आग लगने के कारण कोई मदद नहीं कर पाए। इससे कार में सवार पांच लोग जिंदा जलमरे। 

मृतकों की पहचान करने में जुटी पुलिस
हादसे की खबर सुनकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस के मुताबिक कार दिल्ली की तरफ से आ रही थी। कार का नंबर UP32 KW 6788 hai. है।  लेकिन, मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस भीषण हादसे पर गहरा दुख जताया। सीएम ने डीएम और एसएसपी को मौके पर पहुंचने और पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद करने का निर्देश दिया है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल