
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में गुरुवार की सुबह कुर्सी रोड स्थित ज्ञान दूध डेयरी में 40 फीट ऊंचाई पर मशीनरी एरिया में आग लग गई। धुआं और आग की लपटों को निकलता देख कर्मचारियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। कर्मचारियों ने पहले खुद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बेकाबू होते देख दमकल को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
कई फायर स्टेशनों से दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे
दूध डेयरी की चिमनी से काला धुआं और आग की लपटें निकलती देख स्थानीय लोग घबरा गए और दमकल व प्लांट अधिकारियों से संपर्क किया। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इसकी सूचना मिलते ही बीकेटी, हजरतगंज और इंदिरानगर फायर स्टेशन से दमकल कर्मी गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे। आंग की ऊंचाई अधिक थी इसलिए दमकल की गाड़ियों से फायर फाइटिंग में दिक्कतें हो रही थीं। आनन फानन में हजरतगंज फायर स्टेशन से हाईड्रोलिक प्लेटफार्म भेजा गया।
हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद से पाया काबू
इसकी सूचना प्राप्त होते ही हाइड्रोलिक प्लेटफार्म समेत चार दमकल की गाड़ियों ने बहुत मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस हादसे में काफी मशीनरी जल गई है। सीएफओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि आग के कारणों की जांच की जा रही है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। आग जहां पर लगी थी वह एरिया टीन सेड से ढका था। इस कारण और दिक्कतें हुई। आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। तो वहीं दूसरी ओर एफएसओ इंदिरानगर शेर अली खान ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे कुर्सी रोड स्थित ज्ञान डेयरी की ड्रायर मशीन जो कि गर्म हवा को बाहर निकालता है, उसी से जुड़ी चिमनी में आग लगने की सूचना मिली।
जानिए आखिर क्या है हाईड्रोलिक प्लेटफार्म
हाईड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद से 14 माले की ऊचांई तक आग पर काबू पाया जा सकता है। इसमें सबसे आगे एक टोकरी लगा होता है। क्रेन के अगले भाग जैसे लोहे की रॉड का जितना मोटा रॉड होता है जिसके सहारे पाइप ऊपर की टोकरी तक ले जाया जाता है। उस टोकरी में एक फायरमैन पाइप लेकर बैठता है। उसके बाद उस प्लेटफार्म का चालक बटन आन करके टोकरी में बैठे व्यक्ति को ऊंचाई पर ले जाता है। इसके बाद वह ऊंचाई से आग से लड़ाई करता है।
योगी सरकार ने बच्चों के लिए शुरू किया 'स्कूल चलो अभियान', जानिए क्या है CM योगी का खास प्लान
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।