लखनऊ में ज्ञान दूध डेयरी प्लांट पर लगी आग, दमकल कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

राजधानी में कुर्सी रोड स्थित ज्ञान दूध डेयरी में भीषण आग लग गई। डेयरी की चिमनी से काला धुंआ और आग की लपटें निकलता देख आस-पास के लोग घबरा गए। प्लांट में लगी आग के बाद कर्मचारियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने डेढ़ घंटे कड़ी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया। 

Pankaj Kumar | Published : Mar 31, 2022 7:08 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में गुरुवार की सुबह कुर्सी रोड स्थित ज्ञान दूध डेयरी में 40 फीट ऊंचाई पर मशीनरी एरिया में आग लग गई। धुआं और आग की लपटों को निकलता देख कर्मचारियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। कर्मचारियों ने पहले खुद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बेकाबू होते देख दमकल को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया। 

कई फायर स्टेशनों से दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे
दूध डेयरी की चिमनी से काला धुआं और आग की लपटें निकलती देख स्थानीय लोग घबरा गए और दमकल व प्लांट अधिकारियों से संपर्क किया। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इसकी सूचना मिलते ही बीकेटी, हजरतगंज और इंदिरानगर फायर स्टेशन से दमकल कर्मी गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे। आंग की ऊंचाई अधिक थी इसलिए दमकल की गाड़ियों से फायर फाइटिंग में दिक्कतें हो रही थीं। आनन फानन में हजरतगंज फायर स्टेशन से हाईड्रोलिक प्लेटफार्म भेजा गया। 

Latest Videos

हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद से पाया काबू
इसकी सूचना प्राप्त होते ही हाइड्रोलिक प्लेटफार्म समेत चार दमकल की गाड़ियों ने बहुत मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस हादसे में काफी मशीनरी जल गई है। सीएफओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि आग के कारणों की जांच की जा रही है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। आग जहां पर लगी थी वह एरिया टीन सेड से ढका था। इस कारण और दिक्कतें हुई। आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। तो वहीं दूसरी ओर एफएसओ इंदिरानगर शेर अली खान ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे कुर्सी रोड स्थित ज्ञान डेयरी की ड्रायर मशीन जो कि गर्म हवा को बाहर निकालता है, उसी से जुड़ी चिमनी में आग लगने की सूचना मिली। 

जानिए आखिर क्या है हाईड्रोलिक प्लेटफार्म
हाईड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद से 14 माले की ऊचांई तक आग पर काबू पाया जा सकता है। इसमें सबसे आगे एक टोकरी लगा होता है। क्रेन के अगले भाग जैसे लोहे की रॉड का जितना मोटा रॉड होता है जिसके सहारे पाइप ऊपर की टोकरी तक ले जाया जाता है। उस टोकरी में एक फायरमैन पाइप लेकर बैठता है। उसके बाद उस प्लेटफार्म का चालक बटन आन करके टोकरी में बैठे व्यक्ति को ऊंचाई पर ले जाता है। इसके बाद वह ऊंचाई से आग से लड़ाई करता है।

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर मायावती के निशाने पर रही भाजपा सरकार, कहा- गरीबों पर पड़ रही सीधी मार

योगी सरकार ने बच्चों के लिए शुरू किया 'स्कूल चलो अभियान', जानिए क्या है CM योगी का खास प्लान

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts