चलती गाड़ी में लगी आग, जिंदा जलने से बचे सात प्रवासी, ऐसे बचाई सभी ने अपनी जान

Published : May 23, 2020, 06:50 PM ISTUpdated : May 23, 2020, 06:56 PM IST
चलती गाड़ी में लगी आग, जिंदा जलने से बचे सात प्रवासी, ऐसे बचाई सभी ने अपनी जान

सार

गाड़ी में आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहंची। इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। डीएम राकेश कुमार सिंह ने कहा कि सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी। सभी प्रवासियों को क्वारंटाइन सेंटर भेजने की व्यवस्था की जा रही है।

झांसी (Uttar Pradesh) । प्रवासियों से भरी स्कॉर्पियों में आग लग गई। आग लगने से सभी सात प्रवासी चलती गाड़ी से कूद गए। वहीं, गाड़ी पूरी तरह जल कर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि ये प्रवासी प्रतापगढ़ जा रहे थे। यह हादसा दिल्ली-कोलकाता नेशनल हाइवे पर हुआ।

यह है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि ये सभी प्रवासी श्रमिक गोवा से गाड़ी बुक कर यूपी के प्रतापगढ़ जा रहे थे। कानपुर देहात की भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत नेशनल हाइवे पर पहुंचे थे कि गाड़ी में अचानक आग लग गई। चलती गाड़ी से सभी लोग कूद हुए। वहीं, गाड़ी में आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। इसे देखते हुए हाइवे के दोनों तरफ वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई। 

क्वारंटाइन सेंटर भेजे जा रहे सभी प्रवासी
गाड़ी में आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहंची। इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। डीएम राकेश कुमार सिंह ने कहा कि सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी। सभी प्रवासियों को क्वारंटाइन सेंटर भेजने की व्यवस्था की जा रही है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

26 करोड़ भक्तों ने किए काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन, ऐतिहासिक है आज का दिन
IIT कानपुर बना UP का स्टार्टअप पावरहाउस: 521 स्टार्टअप से नवाचार की नई पहचान