गाड़ी में आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहंची। इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। डीएम राकेश कुमार सिंह ने कहा कि सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी। सभी प्रवासियों को क्वारंटाइन सेंटर भेजने की व्यवस्था की जा रही है।
झांसी (Uttar Pradesh) । प्रवासियों से भरी स्कॉर्पियों में आग लग गई। आग लगने से सभी सात प्रवासी चलती गाड़ी से कूद गए। वहीं, गाड़ी पूरी तरह जल कर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि ये प्रवासी प्रतापगढ़ जा रहे थे। यह हादसा दिल्ली-कोलकाता नेशनल हाइवे पर हुआ।
यह है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि ये सभी प्रवासी श्रमिक गोवा से गाड़ी बुक कर यूपी के प्रतापगढ़ जा रहे थे। कानपुर देहात की भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत नेशनल हाइवे पर पहुंचे थे कि गाड़ी में अचानक आग लग गई। चलती गाड़ी से सभी लोग कूद हुए। वहीं, गाड़ी में आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। इसे देखते हुए हाइवे के दोनों तरफ वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई।
क्वारंटाइन सेंटर भेजे जा रहे सभी प्रवासी
गाड़ी में आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहंची। इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। डीएम राकेश कुमार सिंह ने कहा कि सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी। सभी प्रवासियों को क्वारंटाइन सेंटर भेजने की व्यवस्था की जा रही है।