हाथरस की चिप्स फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का हुआ नुकसान, कर्मचारियों में मची खलबली

यूपी के जनपद हाथरस के थाना हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड गांव रूहेरी के निकट चिप्स बनाने वाली फैक्ट्री में किसी अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की सूचना पर अग्निशमन विभाग के दमकल कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

हाथरस: यूपी के जिले थाना हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड गांव रूहेरी के निकट चिप्स बनाने की फैक्ट्री में शुक्रवार की सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई। कारखाने में लगी आग की सूचना पर अग्निशमन विभाग की चार दमकल मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ऐसा बताया जा रहा है कि आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

आग से कर्मचारियों में मची खलबली
अलीगढ़ रोड पर थाना हाथरस गेट के सामने स्थित बंसत बाग कालोनी निवासी मुकेश आंधीवाल की रूहेरी के निकट उनकी चिप्स बनाने की फैक्ट्री है। शुक्रवार की सुबह अचानक बाउलर से धुंआ उठता देख वहां पर मौजूद कर्मचारियों ने आग लग जाने की सूचना फैक्ट्री के संचालक को दी। जिसके बाद सूचना प्राप्त होते ही फैक्ट्री संचालक अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंच गया। आग का विकराल रूप देखते ही देखते ही बढ़ गया। जिसे देखकर वहां पर मौजूद कर्मचारी दहशत में आ गए। 

Latest Videos

फैक्ट्री में रखी दो मोटर साइकिल भी गई जल
फैक्टी के अंदर के कर्मचारी ही नहीं बल्कि आस पास के लोगों में भी दहशत का माहौल हो गया था क्योंकि आग लगातार बढ़ती जा रही थी। आग के विकराल रुप को बुझाने के लिए अग्रिशमन विभाग से दमकल मौके पर पहुंच गई। लेकिन आग लगातार बढ़ती जा रही थी। उसके बाद तीन अन्य दमकलों को बुलाया गया क्योंकि आग को बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। उसके बाद जब अन्य तीन दमकल आ गए तब बड़ी मुश्किलों के बाद जाकर आग पर काबू पाया जा सका। फैक्ट्री में आग लगने से वहां रखी दो मोटर साइकिल भी जल गई। 

आग लगने की जांच पड़ताल हुई शुरू
फैक्ट्री में लगी आग की सूचना मिलने पर अग्निशमन अधिकारी एके सिंह मौके पर पहुंच गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अग्निशमन अधिकारी एके सिंह का कहना है कि फैक्ट्री के अंदर बाउलर में आग लगी थी। चार दमकलों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया है। आग किन कारणों से लगी इसका पता नही हैं। इसकी जांच पड़ताल कराई जा रही है।

प्रचंड जीत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे अयोध्या, हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन कर संतों से लिया आशीर्वाद

बसपा प्रमुख मायावती की बड़ी कार्रवाई, पूर्व विधायक समेत तीन नेताओं को दिखाया पार्टी के बाहर का रास्ता

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता