मेरठ से सहारनपुर जा रही कोयले से भरी मालगाड़ी के वैगन में लगी आग, जानिए कैसा टला बड़ा हादसा

Published : May 14, 2022, 01:05 PM IST
मेरठ से सहारनपुर जा रही कोयले से भरी मालगाड़ी के वैगन में लगी आग, जानिए कैसा टला बड़ा हादसा

सार

यूपी के मेरठ के सिटी स्टेशन पर शनिवार की सुबह सहारनपुर के लिए निकल रही कोयले की मालगाड़ी के वैगन में आग लग गई। लेकिन समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया। ट्रेन अगर स्टेशन से आगे बढ़ जाता तो बड़ा हादसा हो जाता। 

मेरठ: उत्तर प्रदेश के जिले मेरठ में एक बड़ा हादसा होने से बच गया। दरअसल शहर के सिटी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर शनिवार की सुबह मालगाड़ी के एक वैगन में आग लग गई। जिसे फायर ब्रिगेड ने मशक्कत के बाद बुझाया। कोयले से भरी मालगाड़ी सहारनपुर जा रही थी। मानगाड़ी जब स्टेशन के लिए रवाना हुई तो कर्मचारियों ने एक वैगन में धुआं उठता देखा। लेकिन मालगाड़ी प्लेटफार्म से आगे निकल गई थी।

ट्रेन को प्लेटफार्म पर लाया गया वापस
मालगाड़ी में लगी आग की सूचना लोको पायलट को देकर फिर से बैक कराकर प्लेटफार्म पर लाया गया। इसके बाद फायर ब्रिगेड के माध्यम से आग पर काबू पाया गया। मालगाड़ी में आग लगने से पूरे स्टेशन पर अफरातफरी मची रही है। एक नंबर से गुजरने वाली सटल को नंबर चार से गुजारा गया क्योंकि मालगाड़ी पर आग लगी थी। आग पर काबू पाने के बाद 8.45 बजे मालगाड़ी रवाना हुई। अच्छी बात यह है कि आग लगने की सूचना स्टेशन पर ही पता लग गया अगर ऐसा नहीं होता तो दूसरे डिब्बे में भी आग फैल जाती और लाखों का नुकसान हो जाता।

मालगाड़ी के अलावा यहां पर लगी आग
शनिवार की सुबह आग मालगाड़ी के अलावा मेरठ के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बचत भवन में कोविड कंट्रोल रूम में भी लगी। यहां से सुबह को धुंआ निकलने पर आग की जानकारी कलेक्ट्रेट परिसर में तैनात होमगार्ड कर्मचारियों को हुई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जिसके बाद फायर बिग्रेड कर्मियों ने समय रहते ही आग पर काबू पा लिया। आग की घटना को लेकर यहां काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा। मालगाड़ी से पहले दौराला में सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन में आग लग गई थी।

ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के दौरान निकला कोबरा सांप, वीडियोग्राफी के लिए खास उपकरणों का किया गया प्रयोग

ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष को झटका, कोर्ट ने कहा- नहीं हटेंगे कमिश्नर, मस्जिद के अंदर होगा सर्वे

ज्ञानवापी केस में हाई कोर्ट ने अपना फैसला रखा सुरक्षित, एडवोकेट कमिश्नर ने जारी किया बड़ा बयान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की मदद से मधुमक्खीवाला को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान, न्यूज़ीलैंड देगा ग्लोबल ब्रांडिंग सपोर्ट
'विकसित भारत विजन 2047 में यूपी की सबसे बड़ी भूमिका'- CM योगी आदित्यनाथ