फिरोजाबाद: पत्नी से विवाद के बाद युवक ने उठाया खौफनाक कदम, पीड़ित को अस्पताल में करवाया गया भर्ती

यूपी के फिरोजाबाद जिले में एक युवक ने पत्नी से विवाद के बाद खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक युवक काफी झुलस गया था। जिला अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा है। 
 

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक युवक ने पत्नी से विवाद होने के बाद खौफनक कदम उठा लिया। युवक ने बीच सड़क में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। घटना का कारण पति-पत्नी का विवाद बताया जा रहा है। युवक को आग से गिरा देख आसपास के लोग उसकी ओर दौड़ पड़े। काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया। जिसके बाद परिजन गंभीर हालत में युवक को अस्पताल लेकर गए। जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है। यह घटना फिरोजाबाद के जसराना क्षेत्र की है।

युवक ने खुद पर पेट्रोल जालकर लगाई आग
जसराना क्षेत्र के पचवा रोड मोहल्ला शीशपुरी में रहने वाले मुन्नेश का उसकी पत्नी सपना से किसी बात पर झगड़ा हो गया था। विवाद से गुस्साए मुन्नेश ने किसी को घटना की भनक भी नहीं लगने दी। उसे बीड़ी पीने के लिए घर से माचिस मांगी। लेकिन घरवालों ने उसे माचिस नहीं दी। जिसके बाद उसने अपने पड़ोसी से माचिस लेकर खुद के ऊपर पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया। आग लगने के बाद मुन्नेश चीखने लगा और इधर-उधर भागने लगा। वहीं युवक को आग से घिरा देख वहां हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।

Latest Videos

परिवार ने दी मामले की जानकारी
जब तक लोगों ने आग बुझाई तब तक मुन्नेश काफी हद तक झुलस गया था। इसके बाद उसके परिजन उसे लेकर फौरन शिकोहाबाद अस्पताल भागे। जहां पर युवक की हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं मुन्नेश के भाई संजीव और उसकी पत्नी गुंजा ने जानकारी देते हुए बताया कि पत्नी से विवाद होने के बाद उसने खुद पर पेट्रोल डाल लिया था। इसके बाद वह घरवालों से माचिस मांग रहा था। घरवालों द्वारा माचिस नहीं देने पर वह पड़ोसी के घर माचिस लेने पहुंच गया। जिसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दे दिया। 

फिरोजाबाद: दो दिन से लापता छात्रा हाईवे किनारे बदहवास हालत में मिली, माता-पिता को देख दोहरा रही एक ही बात

Share this article
click me!

Latest Videos

मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'