
फिरोज़ाबाद: सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद सभी जिलों में अतिक्रमण अभियान चल रहा है। जहां भी अवैध प्रॉपर्टी है उस पर जमकर बुलडोज़र चल रहा है। रेहड़ी पटरी वालों को भी रास्ते से हटाने का काम चल रहा है ताकि, रोड खाली रहे और जाम की समस्या ना हो, लेकिन जहां एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आदेश कर रहे हैं कि अतिक्रमण हटाओ तो वहीं दूसरी तरफ फिरोजाबाद में बीजेपी के नेता सुनील कुमार शर्मा बाबा के बुलडोजर के विरोध में उतर आए हैं।
बाबा के बुलडोज़र का भाजपा नेता ने किया विरोध
फिरोज़ाबाद के भाजपा नेता ने बाबा के बुलडोज़र का जमकर विरोध किया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारी अतिक्रमण के नाम पर व्यापारी, रेहड़ी ठेले वालों को परेशान कर रहे हैं। लेकिन सवाल अब यह उठता है कि अगर यही ओर बीजेपी के नेता बाबा के बुलडोजर का विरोध करेंगे तो कैसे सफल होगा अतिक्रमण अभियान।
क्या बोले बीजेपी नेता
बाबा के बुलडोज़र को लेकर उनके अपने ही नेता बगावत करते हुए नज़र आ रहे है। उन्होंने बाबा के बुलडोज़र के साथ-साथ नगर निगम पर जमकर निशाना साधा है। उन्होने कहा कि "नगर निगम कुछ नहीं कर रहा नाले भरे पड़े हैं और सफाई हो नहीं रही है. पहले दुकानदार 2 साल से कोरोना से पीड़ित थे, अब वह अपनी दुकानदारी चला रहे तो ठेले वालों के ठेले पलट दिए जा रहे हैं। अवैध कब्जे के नाम पर अधिकारी वसूली कर रहे हैं। उन्होंने तालिबानी शासन लागू कर दिया है, मैं कह रहा हूं कि सभी व्यापारी मिलकर इन अधिकारियों की नाक में नकेल डाल देंगे और प्रदर्शन करेंगे।" बता दें ये पहली बार ऐसा नहीं हुआ इससे पहले भी बीजेपी के कुछ लोग इसका विरोध कर चुके है, लेकिन बाबा बुलडोज़र रूकने का नाम नहीं ले रहा है और ज़्यादा तेज़ रफ्तार से चल रहा है।
सहारनपुर में पटखा फैक्ट्री में बड़ा विस्फोट, धमाके के बाद मची अफरातफरी
बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, 6 घायल
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।