फिरोजाबाद: देर रात शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को बेरहमी से पीटा, मन नहीं भरने पर कर डाला ऐसा काम

Published : Aug 24, 2022, 05:02 PM IST
फिरोजाबाद: देर रात शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को बेरहमी से पीटा, मन नहीं भरने पर कर डाला ऐसा काम

सार

फिरोजाबाद में प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे युवक को महिला के परिजनों ने पकड़ लिया। युवक के कपड़े उतरवाकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी और उसे रात भर पेड़ से बांधकर रखा। फिलहाल पुलिस युवक को मुक्त करवाकर उससे पूछताछ कर रही है।

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। फिरोजाबाद के जसराना में प्रेमिका से रात में मिलने गए प्रेमी को परिजनों ने पकड़ लिया। परिजानों ने गांव वालों के साथ मिलकर युवक को पेड़ से बांधकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। बुधवार सुबह किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना का जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पेड़ से बांधे गए प्रेमी को छुड़वाया और उसे अपने साथ थाने लेकर चली गई। यह घटना नगला बदीला गांव की है। युवक चोरी-छिपे प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था। 

प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था युवक
ग्रामीणों ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला युवक शादीशुदा महिला से मिलने उसके घर आया था। जिसकी लोगों ने मिलकर पिटाई कर दी। घटना की जानकारी होने पर पुलिस उसे छुड़वाकर थाने ले गई है। थाने में युवक से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि युवक रात भर पेड़ से बंधा रहा था। मंगलवार की रात युवक अपनी प्रेमिका से मिलने चोरी छुपे उसके घर गया था। जब महिला के परिजन सो गए थे तो युवक उनके घर में घुसा था। घर में युवक के आने की आहट से परिजन जाग गए और उन्होंने उसे घर में घुसता देख पकड़ लिया। जिसके बाद उन्होंने युवक के कपड़े उतरवाकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।

पुलिस ने परिजनों से युवक को करवाया मुक्त
पुलिस को घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को परिजनों से मुक्त करवाया। बताया जा रहा है कि रात भर युवक पेड़ से बंधा रहा था। पुलिस ने गांव का माहौल देखते हुए वहां पर पुलिस बल तैनात कर दिया है। जिससे कि लोगों के बीच तनाव की स्थिति न बन सके। थाना जसराना इंस्पेक्टर आजाद पाल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अभी युवक को थाने लाया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। अभी तक मामले की तहरीर नहीं मिली है। तहरीरमिलने पर मामले दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी। 

फिरोजाबाद में युवक का मर्डर कर गली में फेंका शव, परिजनों ने इस बात को लेकर जताया हत्या का शक
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!