
फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad) में एक जनसेवा केंद्र (Janseva Kendra) पर बैंक खाते का बैलेंस चेक कराने गई 17 वर्षीय किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। आरोप है कि किशोरी के साथ इस वारदात को केंद्र संचालक और उसके साथी ने अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी किशोरी को दुकान के अंदर बंद कर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जनसेवा केंद्र का संचालन करता है आरोपी
बसई मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के निवासी पीड़िता के पिता का कहना है कि छारबाग निवासी आरोपी कुलदीप जनसेवा केंद्र चलाता है। रविवार 20 मार्च को कुलदीप अपने साथी बॉबी के साथ ही केंद्र पर पहुंचा था। उसी दिन सुबह तकरीबन 11 बजे 17 वर्षीय पुत्री बैंक की पासबुक लेकर खाते में बैलेंस चेक करवाने के लिए पहुंची। जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया।
खोजते हुए जनसेवा केंद्र तक पहुंचे परिजन
रिपोर्ट के अनुसार कुलदीप और बॉबी ने उससे बैलेंस चेक करने की बात कहते हुए बैठने को कहा। इसी के बाद जनसेवा केंद्र का शटर बंद कर किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। दोनों ही आरोपी किशोरी को दुकान के अंदर बंद करके वहां से फरार हो गए। तकरीबन दो घंटे बाद तक भी जब किशोरी घर नहीं पहुंची तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। खोजबीन के दौरान ही परिजनों उस जगह तक पहुंचे।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दी जा रही दबिश
मामले को लेकर सीओ सदर हीरालाल कनौजिया का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थाना लाइनपार में दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
यूपी के रामपुर में पुलिस व SOG टीम की गो- तस्करों से हुई मुठभेड़, पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी
यूपी के मजदूरों के लिए योगी सरकार बना रही आलीशान स्कूल, बड़ा प्लान जानकर हो जाएंगे हैरान
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।