फिरोजाबाद: रोने की आवाज से लगा पता, 40 घंटे बाद कुएं से निकली बच्ची तब गांव में मनाई गई दिवाली 

फिरोजाबाद जनपद में गुमशुदा बच्ची का पता 40 घंटों के बाद चल सका। उसे कुएं से सकुशल बाहर निकाला गया। बच्ची के वापस मिलने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 26, 2022 5:13 AM IST

फिरोजाबाद: टूंडला के नगला सिंघी थाना इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां गांव बासदानी से सामने आई घटना के बाद लोग ईश्वर को धन्यवाद देते हुए नहीं थक रहे हैं। दरअसल देवेंद्र सिंह की ढाई साल की बेटी यहां रविवार को लापता हो गई थी। इसके बाद परिजनों ने उसकी खूब तलाश की, हालांकि कोई पता नहीं लग सका। तकरीबन 40 घंटे बाद गांव से एक किलोमीटर दूर स्थित कुएं में बच्ची को पाया गया। 

बच्ची के लापता होने पर गम में बदला त्योहार

Latest Videos

पुलिस ने बच्ची को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए तत्काल अस्पताल भिजवाया। फिलहाल बच्ची पूरी तरह से ठीक है। परिजनों ने बताया कि रविवार को शाम तकरीबन पांच बजे देवेंद्र सब्जी लेने के लिए घर से निकले हुए थे। इस बीच खेल रही ढाई साल की प्रेमलता भी पीछे-पीछे चली गई। इस बीच बच्ची को न पाकर परिजन चितिंत हो गए। काफी तलाश के बाद भी उसका कोई पता नहीं लग सका। बच्ची के लापता होने की खबर मिलते ही दीपावली का त्योहार गम में बदल गया। इसके बाद सोमवार को भी बच्ची की खोजबीन जारी रही। हालांकि बच्ची का कोई पता नहीं चल सका। मंगलवार को बच्ची गांव से एक किमी दूर कुएं में मिली।

40 घंटे बाद बाहर निकली बच्ची, ग्रामीणों ने मनाई दिवाली

ग्रामीणों ने बताया कि बच्ची की खोजबीन करते हुए वह जब कुएं के पास से गुजरे तो उसमें से रोने की आवाज आई। इसी आवाज को सुनकर ग्रामीण कुएं में उतरे औऱ बच्ची प्रेमलता को बाहर निकाला। मौके पर मौजूद पुलिस ने तत्काल बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। बच्ची के मिलने के बाद ही परिजनों और ग्रामीणों ने दीपावली का त्योहार मनाया। ग्रामीणों ने बताया कि बच्ची तकरीबन 40 घंटे तक कुएं में भूखी प्यासी और अकेली रही। वह इसे ईश्वर की कृपा ही मान रहे हैं कि कीड़े मकोड़े के बीच भी बच्ची इतनी देर तक भूखे प्यासे होने के बाद भी स्वस्थ रही। 

मुख्तार अंसारी के विधायक भतीजे के गनर पर हमला, श्रमजीवी एक्सप्रेस में लूट ली गई कार्बाइन

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?