पहले किया रेप फिर 30 हजार में बेचा, पुलिस ने ऐसे किया बरामद

Published : Sep 29, 2019, 12:42 AM ISTUpdated : Sep 29, 2019, 07:34 AM IST
पहले किया रेप फिर 30 हजार में बेचा, पुलिस ने ऐसे किया बरामद

सार

यूपी के एटा से एक सनसनीखेज खबर है। यहां की रहने वाली किशोरी से पहले दुष्कर्म किया गया, उसके बाद में जब उसने इसकी शिकायत की तो आरोपियों ने पीड़िता का अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद उसे राजस्‍थान ले गए और 30 हजार रुपये में बेच दिया। 

एटा ( UTTAR PRADESH ). यूपी के एटा से एक सनसनीखेज खबर है। यहां की रहने वाली किशोरी से पहले दुष्कर्म किया गया, उसके बाद में जब उसने इसकी शिकायत की तो आरोपियों ने पीड़िता का अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद उसे राजस्‍थान ले गए और 30 हजार रुपये में बेच दिया। पीड़िता के पिता ने पुलिस से गुहार लगाई तो काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने आखिरकार  को राजस्थान के हनुमानगढ़ से बरामद कर लिया है। 

मामला एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र के मोहम्मद नगर भजेरा का है। पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसका अपहरण इसलिए किया जिससे वह कोर्ट में जाकर गवाही न दे सके।  इसके बाद आरोपी उसे एक व्यक्ति को 30 हजार रुपये में बेच दिया। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामले की मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगे की जांच की जा रही है। 

गवाही में न पहुंचे इसलिए किया अपहरण 
रेप केस में पीड़िता कोर्ट में गवाही न दे पाए इसलिए उसकी किडनैपिंग की गई थी। किडनैप के बाद उसका काफी टॉर्चर किया गया। लेकिन पुलिस  सर्विलांस की मदद से पीड़िता को ढूंढ निकाला। पुलिस ने  राजस्थान के हनुमानगढ़ से किशोरी को बरामद कर लिया। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर