तैश में आकर पति ने पहले पत्नी को पीटा, फिर केरोसिन डालकर सिगरेट से लगा दी आग

Published : May 03, 2020, 04:31 PM ISTUpdated : May 03, 2020, 04:33 PM IST
तैश में आकर पति ने पहले पत्नी को पीटा, फिर केरोसिन डालकर सिगरेट से लगा दी आग

सार

पीड़िता की चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। परिजनों ने मोहल्ले के लोगों के साथ मिलकर गंभीर रूप से झुलसी पीड़िता को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। 

एटा (uttar pradesh) । मामूली बात को लेकर तैश में आए पति ने पत्नी पर केरोसिन डाल दिया। इसके बाद सिगरेट से आग लगाकर जिंदा जलाने का प्रयास किया। किसी तरह लोगों ने आग पर काबू पाया। वहीं, पीड़िता का आरोप है कि थाने में उसकी रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई। हालांकि उसका उपचार स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। यह मामला जलेसर थाना क्षेत्र के नगला पंडा का है।

यह है पूरा मामला
पति-पत्नी में आज किसी बात को लेकर विवाद हो गया। लोगों के मुताबिक विवाद के दौरान पति सिगरेट पी रहा था, तभी दोनों में बात बढ़ गई। जिसे लेकर पति ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। साथ ही तैश में आकर पत्नी पर केरोसिन तेल डाल दिया और पी रहे सिगरेट उसके ऊपर फेंक दिया, जिससे आग लग गई। पत्नी चीखने लगी तो मौके से फरार हो गया। 

पीड़िता की हालत नाजुक
पीड़िता की चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। परिजनों ने मोहल्ले के लोगों के साथ मिलकर गंभीर रूप से झुलसी पीड़िता को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। आरोप है कि इस मामले में पुलिस का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। 

(प्रतीकात्मक फोटो)
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पंकज चौधरी के जरिए शक्ति संतुलन का क्या है प्लान? गोरखपुर फैक्टर ही सबका ध्यान!
बच्चों की जान बेचकर खड़े किए महल! नकली कफ सिरप माफिया की करोड़ों की दुनिया