अचानक बनारस की सड़क पर जब तैरने लगीं मछलियां, पकड़ने वालों में मची लूट

जब शहर की सड़क पर मछलियां तैरती हुई दिखाई दीं तो देखते ही देखते मछली मारने और पकड़ने वालों की भीड़ जुट गई। जिसके हाथ में जितनी मछलियां आईं वह उतनी मछलियों को लेकर चलता बना। 


वाराणसी (यूपी). बनारस सहित पूर्वांचल में बाढ़ और तेज बारिश के चलते गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को काशी में जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया था। शहर के कई रहवासी इलाकों में पानी घुस गया। जिससे लोग अपने घरों से पलायन करने को मजबूर हैं। गंगा का जलस्तर बढ़ने से वरुणा नदी का भी जलस्तर बढ़ गया है। इसी बीच बुधवार को शहर के कैंट रेलवे स्‍टेशन के पास सड़क पर मछलियां तैरती हुई दिखाई दीं। देखते ही देखते मछली मारने वालों की भीड़ जुट गई। जिसके हाथ में जितनी मछलियां आईं वह उतनी मछलियों को लेकर चलता बना। इन मछलियों का गंगा और वरुणा की बाढ़ से कोई नाता नहीं है।

हर जगह हो रही थी मछलियों की चर्चा
अचानक शहर के बीच सड़क पर मछलियों की लूट मच जाए तो देखने में कुछ अजीब लगेगा। लेकिन, जब शहर के लोग सड़क पर मछलियां पकड़ते हुए दिखे तो इस बात की चर्चा हर जगह होने लगी, कि आखिर ये मछलियां बीच शहर में कहां से आ आईं। दरअसल एक व्यापारी बुधवार को ई रिक्शे में ताजी मछली लेकर बाजार में बेचने जा रहा था। लेकिन अचानक उसका रिक्शा सड़क में भरे पानी की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके कारण मछलियां रास्ते पर भरे पानी में गिर गईं और जिंदा मछलियां पानी में इधर उधर तैरने लगी। इस वजह से लोगों ने बीच सड़क पर मछलियां पकड़ना शुरू कर दिया
 

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
Anmol Bishnoi Arrest News: पुलिस के जाल में कैसे फंसा Lawrence Bishnoi का भाई?
अमेरिका में लागू होगी National Emergency, देश से बाहर हो जाएंगे लाखों लोग; क्या है Trump का प्लान?
बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
G20 समिट में इटली पीएम मेलोनी से मिले मोदी, देखें और किन-किन राष्ट्राध्यक्षों से हुई मुलाकात