
वाराणसी (यूपी). बनारस सहित पूर्वांचल में बाढ़ और तेज बारिश के चलते गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को काशी में जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया था। शहर के कई रहवासी इलाकों में पानी घुस गया। जिससे लोग अपने घरों से पलायन करने को मजबूर हैं। गंगा का जलस्तर बढ़ने से वरुणा नदी का भी जलस्तर बढ़ गया है। इसी बीच बुधवार को शहर के कैंट रेलवे स्टेशन के पास सड़क पर मछलियां तैरती हुई दिखाई दीं। देखते ही देखते मछली मारने वालों की भीड़ जुट गई। जिसके हाथ में जितनी मछलियां आईं वह उतनी मछलियों को लेकर चलता बना। इन मछलियों का गंगा और वरुणा की बाढ़ से कोई नाता नहीं है।
हर जगह हो रही थी मछलियों की चर्चा
अचानक शहर के बीच सड़क पर मछलियों की लूट मच जाए तो देखने में कुछ अजीब लगेगा। लेकिन, जब शहर के लोग सड़क पर मछलियां पकड़ते हुए दिखे तो इस बात की चर्चा हर जगह होने लगी, कि आखिर ये मछलियां बीच शहर में कहां से आ आईं। दरअसल एक व्यापारी बुधवार को ई रिक्शे में ताजी मछली लेकर बाजार में बेचने जा रहा था। लेकिन अचानक उसका रिक्शा सड़क में भरे पानी की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके कारण मछलियां रास्ते पर भरे पानी में गिर गईं और जिंदा मछलियां पानी में इधर उधर तैरने लगी। इस वजह से लोगों ने बीच सड़क पर मछलियां पकड़ना शुरू कर दिया
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।