ट्रक से टक्कर के बाद कार में आग लगने से 5 लोग जिंदा जले, एक बच्ची को बचाने वालों ने कही ये बात

Published : Nov 23, 2019, 10:58 AM ISTUpdated : Nov 23, 2019, 01:45 PM IST
ट्रक से टक्कर के बाद कार में आग लगने से 5 लोग जिंदा जले, एक बच्ची को बचाने वालों ने कही ये बात

सार

यूपी के एटा में ट्रक से टक्कर के बाद कार में आग लग गई, जिससे 5 लोग जिंदा जल गए। एक बच्ची को बचा लिया गया है। हालत नाजुक होने पर उसे आगरा रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक, फैमिली दिल्ली से एटा के अलीपुर तमरौरा आ रही थी।

एटा (Uttar Pradesh). यूपी के एटा में ट्रक से टक्कर के बाद कार में आग लग गई, जिससे 5 लोग जिंदा जल गए। एक बच्ची को बचा लिया गया है। हालत नाजुक होने पर उसे आगरा रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक, फैमिली दिल्ली से एटा के अलीपुर तमरौरा आ रही थी। 

परिवार के साथ अपने गांव जा रहा था शख्स
पुलिस ने बताया, नयागांव थाना क्षेत्र के तमरोरा गांव का रहने वाला सुनील दिल्ली में बस चालक हैं। शनिवार को वह परिवार के साथ कार से अपने गांव जा रहा था। बागवाला थाना के हिम्मतपुर गांव के पास कार पहुंची ही थी कि सीमेंट लदे एक ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि तुरंत ही कार में आग लग गई, अंदर बैठे लोगों को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला। 

जब जल रही कार के अंदर से आ रही थी आवाजें
आग की लपटें देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। जल रही कार के अंदर से आवाज आ रही थी। खिड़की तोड़कर देखा गया तो बुरी तरह जल चुकी बच्ची रो रही थी। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई और बच्ची को बाहर निकाला गया। जानकारी लगते ही एसएसपी, एसपी सहित दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आशंका जताई जा रही है कि कार गैस चालित थी। इसलिए आग पर काबू पाने में समय लगा।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: मुझे बचा लो..बस में फंसे पिता का मौत से पहले बेटी को आखिरी कॉल
शिक्षक बनने की कीमत 40 लाख रुपए? वाराणसी के कबीर कॉलेज का बड़ा खुलासा!