इस एक गलती से चली गई पांच बारातियों की जान, कार काटकर निकालने पड़े सभी शव

निगोही थाना के सडा गांव के पास स्टेट हाइवे पर हाइवे पर अचानक एक वाहन को ओवरटेक करते समय चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया, जिससे कार रोड किनारे पेड़ से टकरा कर खाई में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए।

Ankur Shukla | Published : Jan 21, 2020 3:23 AM IST

शाहजहांपुर (Uttar Pradesh)।  बरातियों से भरी एक कार पेड़ से टकराकर खाई में जा गिरी। इससे कार में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को शव निकालने के लिए ग्रामीणों की मदद से कार को काटना पड़ा। यह घटना निगोही थाना के सडा गांव के पास स्टेट हाइवे पर की है।

इस कारण हुआ हादसा
 निगोही थाना के सडा गांव के पास स्टेट हाइवे पर हाइवे पर अचानक एक वाहन को ओवरटेक करते समय चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया, जिससे कार रोड किनारे पेड़ से टकरा कर खाई में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार को काटकर सभी शवों को बाहर निकाला।

ये हैं मृतक
पुलिस ने मृतकों की पहचान जाकिम, गौरव, यामिन, अशफाक और लाला के रूप में की है। सभी शाहजहांपुर के शांतिपुरम कालोनी के निवासी थे। फिलहाल, सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है।

शाहजहांपुर से जा रहे थे पीलीभीत
शाहजहांपुर के शांतिपुरम कालोनी से बारात निकली थी। कार सवार सभी लोग भी इस बारात में शामिल होने जा रहे थे। लोगों के मुताबिक बारात पीलीभीत जा रही थी। 

Share this article
click me!