इस एक गलती से चली गई पांच बारातियों की जान, कार काटकर निकालने पड़े सभी शव

निगोही थाना के सडा गांव के पास स्टेट हाइवे पर हाइवे पर अचानक एक वाहन को ओवरटेक करते समय चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया, जिससे कार रोड किनारे पेड़ से टकरा कर खाई में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए।

शाहजहांपुर (Uttar Pradesh)।  बरातियों से भरी एक कार पेड़ से टकराकर खाई में जा गिरी। इससे कार में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को शव निकालने के लिए ग्रामीणों की मदद से कार को काटना पड़ा। यह घटना निगोही थाना के सडा गांव के पास स्टेट हाइवे पर की है।

इस कारण हुआ हादसा
 निगोही थाना के सडा गांव के पास स्टेट हाइवे पर हाइवे पर अचानक एक वाहन को ओवरटेक करते समय चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया, जिससे कार रोड किनारे पेड़ से टकरा कर खाई में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार को काटकर सभी शवों को बाहर निकाला।

Latest Videos

ये हैं मृतक
पुलिस ने मृतकों की पहचान जाकिम, गौरव, यामिन, अशफाक और लाला के रूप में की है। सभी शाहजहांपुर के शांतिपुरम कालोनी के निवासी थे। फिलहाल, सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है।

शाहजहांपुर से जा रहे थे पीलीभीत
शाहजहांपुर के शांतिपुरम कालोनी से बारात निकली थी। कार सवार सभी लोग भी इस बारात में शामिल होने जा रहे थे। लोगों के मुताबिक बारात पीलीभीत जा रही थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
Iran Israel War: Hezbollah के साथ जंग का इजराइलियों में खौफ, कई लोगों ने छोड़ा देश। Netanyahu
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice