Jhansi: जनविश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाकर बोले राजनाथ सिंह- 'दिल जीतकर जीतेंगे चुनाव, गुमराह करके नहीं'

झांसी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा में राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोगों की आंखों में धूल झोंककर नहीं, बल्कि आंखों में आंखें डालकर राजनीति करती है। यही हमारा चरित्र है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 19, 2021 3:23 PM IST / Updated: Dec 19 2021, 08:55 PM IST

झांसी: भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) की जनविश्वास यात्रा (Jan vishwas Yatra) का शुभारंभ करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (rajnath singh) ने यूपी की योगी सरकार (yogi sarkaar) की खूब सराहना की तो विपक्षियों को भी आड़े हाथों लिया। राजनाथ ने कहा कि न बुआ चाहिए न बबुआ चाहिए, हमें सिर्फ बाबा चाहिए। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने पाकिस्तान (pakistan) को मुंहतोड़ जवाब दिया है, उरी और पुलवामा के बाद हमने पाकिस्तान की धरती पर जाकर उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। वहीं, देश का रक्षा मंत्री होने के नाते वादा करता हूं कि देश का मस्तक झुकने नहीं देंगें। उन्होंने कहा कि हम विकास भी करेंगे और स्वाभिमान की रक्षा भी करेंगे। इस दौरान सपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड को सपा ने प्यासा रखकर पाप किया है, अब से बुंदेलखंड में मिसाइल बनेगी।

जीतेंगे तो जनता का दिल जीतकर जीतेंगे: राजनाथ सिंह
इससे पहले झांसी (jhansi) की क्रांतिकारी भूमि को नमन करते हुए राजनाथ ने कहा कि यह वीरों की धरती है, इस धरती को हाथ जोड़कर प्रणाम है। बुंदेलखंडी में भाषण की शुरुआत करते हुए उन्होंने बताया मैं पिछले 35 दिनों में तीसरी बार आया हूं। अपार जनसमुदाय को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि बीजेपी का मानना है कि राजनीति जनता की आंख में आंखें डालकर करनी चाहिए, उनसे नज़रें चुराकर नहीं। हम जीतेंगे तो जनता का दिल जीतकर जीतेंगे, किसी को गुमराह करके नहीं।

राजनाथ सिंह बोले- चुटकी बजाकर खत्म किया 370
जन विश्वास यात्रा को संबोधित करने के दौरान उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है प्राण जाए पर वचन न जाए। उन्होंने बताया कि लोग कहते थे, जनसंघ वाले आते हैं तो 370 हटाने की बात करते हैं। आखिर हमने ही अनुच्छेद 370 चुटकी बजाकर खत्म किया। अब अयोध्या में मंदिर बन रहा हैं, मैं मानता हूं कोर्ट का फैसला है, पर ईश्वर को यही मंजूर था कि बीजेपी सरकार के वक्त रहते मंदिर बने। हमारा संकल्प था कि पुराने मंदिर वापस खड़े हों, और अब ऐसा हो भी रहा है। 

राजनाथ सिंह ने कहा कि हमसे गलती हो सकती है लेकिन कोई माई का लाल, हमारी नीयत पर सवाल नहीं खड़े कर सकता। हमारे 56 इंच के सीने वाले पीएम ने कहा कि 100 पैसा भेजूंगा तो 100 पैसा मिलेगा, देखता हूं किस माई के लाल में हिम्मत है कि उसे रोक ले।

Share this article
click me!