
लखनऊ (Uttar Pradesh)। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के आयोजन में शामिल हुए 157 लोगों की तलाश तेज हो गई कर रहा है। लॉक डाउन के बीच कैसरबाग इलाके में स्थित एक मरकजी मस्जिद में पुलिस कमिश्नर, कमिश्नर और डीएम पहुंचे हैं। अफसरों को खबर मिली है कि मरकजी मस्जिद में पिछले 13 मार्च से कई विदेशी नागरिक रुके हुए हैं, जो किर्गिस्तान और कजाकिस्तान के नागरिक बताए जा रहे हैं। खुफिया तंत्र की सूचना के बाद अधिकारी मस्जिद पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि ये विदेशी नागरिक एक धार्मिक जलसे में भाग लेने आए थे।
17 बांग्लादेशी नागरिकों के भी होने की सूचना
खबर है कि यहां से 3 से 6 लोग मिले हैं। सभी विदेशी नागरिकों की मेडिकल जांच कराई जा रही है। इन्हें आइसोलेशन में रखा जा रहा है। यही नहीं मड़ियांव की मस्जिद में 17 बांग्लादेशी नागरिकों के रुके होने की सूचना है।
लखनऊ नहीं आए सभी लोग
पुलिस प्रशासन दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के आयोजन में शामिल हुए लोगों की तलाश कर रहा है। सूचना मिली थी कि तब्लीगी जमात में लखनऊ के 20 लोग शामिल हुए थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार पता चला है कि ये 20 लोग अभी तक लखनऊ नहीं लौटे हैं, ये अभी नई दिल्ली में ही हैं।
प्रयागराज और प्रतापगढ़ से भी गए हैं लोग
प्रयागराज मंडल से भी 11 लोगों शामिल होने की सूचना थी। इनमें 8 प्रयागराज और 3 लोग प्रतापगढ़ से शामिल हुए थे। आईजी जोन प्रयागराज केपी सिंह ने एलआईयू जांच में पाया है कि सभी लोग जमात के बाद से दिल्ली में ही ठहरे हुए हैं। उन्होंने कहा है कि जमात में शामिल लोगों के यहां न आने से कोरोना का फिलहाल कोई खतरा नहीं है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।