पूर्व दस्यु सरगना मलखान सिंह ने एक्टर अक्षय कुमार को दी नसीहत, कहा पृथ्वीराज चौहान पर बन रही फिल्म में न करें इतिहास से छेड़छाड़

पूर्व दस्यु सरगना मलखान सिंह पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर बन रही फिल्म का विरोध किया है। मलखान सिंह का कहना है कि 12वीं सदी के अजमेर के राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर फिल्म बना रहे अभिनेता व निर्माता अक्षय कुमार को उस फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए। उन्होंने ऐसा न  होने पर अदालत का दरवाजा खटखटाने की चेतावनी दी है ।

मथुरा ( UTTAR PRADESH ) . पूर्व दस्यु सरगना मलखान सिंह पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर बन रही फिल्म का विरोध किया है। मलखान सिंह का कहना है कि 12वीं सदी के अजमेर के राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर फिल्म बना रहे अभिनेता व निर्माता अक्षय कुमार को उस फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए। उन्होंने ऐसा न  होने पर अदालत का दरवाजा खटखटाने की चेतावनी दी है ।

 अपनी वीरता के लिए इतिहास के  पन्नो में दर्ज पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित एक फिल्म बन रही है। फिल्म में अक्षय कुमार प्रमुख किरदार में होंगे। इसके आलावा वह इस फिल्म के निर्माता भी हैं। पृथ्वीराज की कहानी में इतिहास से इतर छेड़छाड़ करने को लेकर पूर्व दस्यु सरगना मलखान सिंह ने विरोध जताया है। 

Latest Videos

फिल्म में महाराज खेत सिंह का जिक्र न किया जाना दुखद 
मंगलवार को वृन्दावन में मंदिरों के दर्शन के लिए आए पूर्व दस्यु सरगना का कहना है कि अक्षय कुमार को अपनी फिल्म में पृथ्वीराज के सामंत और मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में स्थित गढ़ कुंडार के किले की स्थापना करने वाले महाराज खेत सिंह को नहीं भूलना चाहिए।  फिल्म की कहानी में उन्हें भी उचित स्थान दिया जाना चाहिए।

इन सुझाव पर ध्यान नहीं दिया गया तो जाएंगे कोर्ट 
मलखान सिंह ने कहा कि अगर इन सुझावों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वह फिल्म के प्रदर्शन पर रोक के लिए अदालत की शरण लेने के लिए बाध्य हो सकते हैं। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी फिल्म निर्माताओं की होगी। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 में कैसे काम करेगा अंडर वॉडर ड्रोन, IG ने दी पूरी जानकारी #Shorts
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों के अद्भुत रूप जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे #Shorts #mahakumbh2025