पूर्व डीजी भवेश कुमार सिंह होंगे यूपी के चौथे मुख्य सूचना आयुक्त, राज्यपाल को भेजा गया प्रस्ताव

नियम है कि अगर आवेदनकर्ता वर्तमान में किसी सरकारी सेवा में है, तो संबंधित प्रशासनिक विभाग के माध्यम से एनओसी के साथ आवेदन आने पर ही उसे स्वीकार किया जाएगा। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 3, 2021 6:23 AM IST / Updated: Feb 03 2021, 11:59 AM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh) । मुख्य सूचना आयुक्त के लिए पूर्व डीजी भवेश कुमार सिंह के नाम का मुहर लग गया। वो प्रदेश के अगले और चौथे राज्य मुख्य सूचना आयुक्त होंगे। तीन सदस्यीय समिति की सिफारिश से संबंधित फाइल राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मंजूरी के लिए राजभवन भेज दी गई है।

कौन हैं भावेश कुमार सिंह
बिहार के सुपौल के मूल निवासी भवेश कुमार सिंह भारतीय पुलिस सेवा के उत्तर प्रदेश कैडर के 1987 बैच के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। वह अलीगढ़, मऊ, मथुरा, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, प्रयागराज, बरेली और कानपुर में एसपी/एसएसपी और आगरा और गोरखपुर रेंज के आइजी रह चुके हैं। एक अगस्त 2017 को महानिदेशक (डीजी) के पद पर प्रमोट हुए थे। इसके बाद बीते साल वह डीजी इंटेलिजेंस के पद से रिटायर हुए।

68 अर्जियों की हुई जांज
मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए कुल 68 अर्जियां आईं थीं। अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा लिया जाना था। नियम है कि अगर आवेदनकर्ता वर्तमान में किसी सरकारी सेवा में है, तो संबंधित प्रशासनिक विभाग के माध्यम से एनओसी के साथ आवेदन आने पर ही उसे स्वीकार किया जाएगा। काफी मंथन के बाद सीएम ने भावेश कुमार सिंह के प्रस्ताव पर मुहर लगाई।

Share this article
click me!