पूर्व डीजी भवेश कुमार सिंह होंगे यूपी के चौथे मुख्य सूचना आयुक्त, राज्यपाल को भेजा गया प्रस्ताव

Published : Feb 03, 2021, 11:53 AM ISTUpdated : Feb 03, 2021, 11:59 AM IST
पूर्व डीजी भवेश कुमार सिंह होंगे  यूपी के चौथे मुख्य सूचना आयुक्त, राज्यपाल को भेजा गया प्रस्ताव

सार

नियम है कि अगर आवेदनकर्ता वर्तमान में किसी सरकारी सेवा में है, तो संबंधित प्रशासनिक विभाग के माध्यम से एनओसी के साथ आवेदन आने पर ही उसे स्वीकार किया जाएगा। 

लखनऊ (Uttar Pradesh) । मुख्य सूचना आयुक्त के लिए पूर्व डीजी भवेश कुमार सिंह के नाम का मुहर लग गया। वो प्रदेश के अगले और चौथे राज्य मुख्य सूचना आयुक्त होंगे। तीन सदस्यीय समिति की सिफारिश से संबंधित फाइल राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मंजूरी के लिए राजभवन भेज दी गई है।

कौन हैं भावेश कुमार सिंह
बिहार के सुपौल के मूल निवासी भवेश कुमार सिंह भारतीय पुलिस सेवा के उत्तर प्रदेश कैडर के 1987 बैच के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। वह अलीगढ़, मऊ, मथुरा, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, प्रयागराज, बरेली और कानपुर में एसपी/एसएसपी और आगरा और गोरखपुर रेंज के आइजी रह चुके हैं। एक अगस्त 2017 को महानिदेशक (डीजी) के पद पर प्रमोट हुए थे। इसके बाद बीते साल वह डीजी इंटेलिजेंस के पद से रिटायर हुए।

68 अर्जियों की हुई जांज
मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए कुल 68 अर्जियां आईं थीं। अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा लिया जाना था। नियम है कि अगर आवेदनकर्ता वर्तमान में किसी सरकारी सेवा में है, तो संबंधित प्रशासनिक विभाग के माध्यम से एनओसी के साथ आवेदन आने पर ही उसे स्वीकार किया जाएगा। काफी मंथन के बाद सीएम ने भावेश कुमार सिंह के प्रस्ताव पर मुहर लगाई।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

AYUSH Policy 2026: UP बनेगा भारत का सबसे बड़ा आयुष हब, जानिए क्या बदलेगा
बाराबंकी में किसान पाठशाला 8.0: सीएम योगी ने बताया खुशहाल खेती का राज, किसानों से सीधा संवाद