कोरोना पीड़ितों के लिए अपनी कोठी को आइसोलेशन वार्ड बनाना चाह रहे पूर्व ऊर्जा मंत्री , CM योगी को लिखा पत्र


बसपा विधायक और पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय ने अपने आवास पर निःशुल्क बिजली, पानी और अन्य जरुरी व्यवस्था करने की बात कही है। रामवीर उपाध्याय ने  कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजकर जगह का मुआयना कराकर यहां आइसोलेशन वार्ड तैयार करा सकते हैं। बिजली-पानी की व्यवस्था भी मैं ही कराऊंगा।

Ankur Shukla | Published : Mar 24, 2020 7:51 AM IST / Updated: Mar 24 2020, 05:35 PM IST

हाथरस (Uttar Pradesh) । कोरोना वायरस के खिलाफ लोगों की एकजुटता बढ़ रही है। सरकारी अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में बेड की कमी के चलते प्राइवेट अस्पतालों का कहीं-कहीं सहारा लिया जा रहा है। ऐसे में सादाबाद विधानसभा से बसपा विधायक और पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा है। जिसमें सीएम से आग्रह किया है कि उनके सिकंदराराऊ स्थित कोठी को आइसोलेशन वार्ड बना सकते हैं।

जरुरी व्यवस्था का खुद उठाएंगे खर्च
बसपा विधायक और पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय ने अपने आवास पर निःशुल्क बिजली, पानी और अन्य जरुरी व्यवस्था करने की बात कही है। रामवीर उपाध्याय ने  कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजकर जगह का मुआयना कराकर यहां आइसोलेशन वार्ड तैयार करा सकते हैं। बिजली-पानी की व्यवस्था भी मैं ही कराऊंगा।

प्राइवेट अस्पताल किए गए चिन्हित
हाथरस जिला चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड में बेड की कमी के चलते अब जिला प्रशासन ने प्राइवेट अस्पतालों को आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए चिन्हित किया है। वहीं, जब यह बात हाथरस के सादाबाद विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय को पता चली तो उन्होंने कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए अपने सिकंदराराऊ आवास रामवती कुंज को आइसोलेशन वार्ड बनाने की अपील की।
 

Share this article
click me!