कोरोना पीड़ितों के लिए अपनी कोठी को आइसोलेशन वार्ड बनाना चाह रहे पूर्व ऊर्जा मंत्री , CM योगी को लिखा पत्र


बसपा विधायक और पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय ने अपने आवास पर निःशुल्क बिजली, पानी और अन्य जरुरी व्यवस्था करने की बात कही है। रामवीर उपाध्याय ने  कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजकर जगह का मुआयना कराकर यहां आइसोलेशन वार्ड तैयार करा सकते हैं। बिजली-पानी की व्यवस्था भी मैं ही कराऊंगा।

हाथरस (Uttar Pradesh) । कोरोना वायरस के खिलाफ लोगों की एकजुटता बढ़ रही है। सरकारी अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में बेड की कमी के चलते प्राइवेट अस्पतालों का कहीं-कहीं सहारा लिया जा रहा है। ऐसे में सादाबाद विधानसभा से बसपा विधायक और पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा है। जिसमें सीएम से आग्रह किया है कि उनके सिकंदराराऊ स्थित कोठी को आइसोलेशन वार्ड बना सकते हैं।

जरुरी व्यवस्था का खुद उठाएंगे खर्च
बसपा विधायक और पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय ने अपने आवास पर निःशुल्क बिजली, पानी और अन्य जरुरी व्यवस्था करने की बात कही है। रामवीर उपाध्याय ने  कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजकर जगह का मुआयना कराकर यहां आइसोलेशन वार्ड तैयार करा सकते हैं। बिजली-पानी की व्यवस्था भी मैं ही कराऊंगा।

Latest Videos

प्राइवेट अस्पताल किए गए चिन्हित
हाथरस जिला चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड में बेड की कमी के चलते अब जिला प्रशासन ने प्राइवेट अस्पतालों को आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए चिन्हित किया है। वहीं, जब यह बात हाथरस के सादाबाद विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय को पता चली तो उन्होंने कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए अपने सिकंदराराऊ आवास रामवती कुंज को आइसोलेशन वार्ड बनाने की अपील की।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
Pakistani Airstrike पर भड़का Taliban, पाकिस्तान को नहीं छोड़ने की खाई कसम!Afghanistan Update
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फ ही बर्फ, नजारे ऐसे की चौंक जाएंगे आप #Shorts