
शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) । लॉ छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद की कोर्ट में पेशी हुई। पेशी के दौरान उनसे कोर्ट में पत्रावली पर हस्ताक्षर कराए गए। इसके बाद उन्हें वापस जेल भेज दिया गया। अब मामले में छह जनवरी को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
20 सितंबर से जेल में हैं बंद
पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद को एसआइटी ने लॉ छात्रा से दुष्कर्म के मामले में 20 सितंबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जिला जज ने चिन्मयानंद की जमानत अर्जी खारिज कर दी गई थी।
हाईकोर्ट का फैसला है सुरक्षित
जमानत अर्जी खारिज होने के बाद हाईकार्ट की शरण ली। जहां उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई भी पूरी हो चुकी है, लेकिन फैसला अभी सुरक्षित रखा गया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।