यूपी: घर में आग लगने से जिंदा जले 4 लोग, पड़ोसियों ने 5 की बचाई जान

यूपी के झांसी में सोमवार देर रात एक घर में संदिगध परिस्थितियों में आग लग गई, चार लोग जिंदा जल गए। पड़ोसियों ने छत पर सो रहे पांच लोगों को बचा लिया। मरने वालों में दंपति, उनकी बेटी और एक बुजुर्ग महिला शामिल है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 15, 2019 5:25 AM IST

झांसी (Uttar Pradesh). यूपी के झांसी में सोमवार देर रात एक घर में संदिगध परिस्थितियों में आग लग गई, चार लोग जिंदा जल गए। पड़ोसियों ने छत पर सो रहे पांच लोगों को बचा लिया। मरने वालों में दंपति, उनकी बेटी और एक बुजुर्ग महिला शामिल है। स्थानीय लोग इसे साजिश बता रहे हैं। सूचना मिलते ही डीआईजी सुभाष सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया। जांच के आदेश दे दिए गए हैं। 

क्या है पूरा मामला
हादसा सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के लेहरवाली देवी मंदिर के पास दयाराम कॉलोनी में हुआ। यहां उदैनिया परिवार रहता है। मकान में उनकी एक परचून की दुकान भी है। जानकारी के मुताबिक, रात करीब 2 बजे अचानक घर में आग लग गई। चीख-पुकार सुनकर उठे पड़ोसियों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इस दौरान छत पर सो रहे पांच लोगों को स्थानीय लोगों ने सही सलामत बाहर निकाल लिया।

Latest Videos

पड़ोसी ने कही ये बात
पड़ोस में रहने वाले डॉक्टर जी प्रसाद की मानें तो घर में बनी दुकान का शटर खुला हुआ था। आग लगने के बाद वहां धुआं तक नहीं था। उसी दुकान के जरिए पूरे मकान में प्रवेश किया जा सकता है। वहीं, मृतकों के शव पूरी तरह से झुलस चुके थे। इसमें किसी की साजिश है। मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। 

पुलिस का क्या है कहना
डीआईजी सुभाष सिंह बघेल ने कहा कि सीएफओ मामले की जांच कर रहे हैं। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। बता दें, हादसे में जगदीश (50), उनकी पत्नी रजनी (45) बेटी मुस्कान (16) और मां कुमुद उदेनिया की मौत हुई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना