
चंदौली(Uttar Pradesh) । मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। लेकिन, शवों को देखने पर ऐसा लग रहा है कि सभी एक ही परिवार के हैं। सूचना पाकर रेलवे के डीआरएम पंकज सक्सेना, एसपी हेमंत कुटियाल भी मौके पर पहुंच गए हैं। यह दुर्घटना पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेल रूट पर सदर कोतवाली के हिनौता गांव के समीप हुआ है।
यह है पूरा मामला
हिनौता गांव के समीप डाउन लाइन पर पीडीडीयू जंक्शन से चंदौली की तरफ मालगाड़ी ट्रेन गुजरी। इसी बीच पोल संख्या 660/24-660/30 के बीच कुछ लोग मालगाड़ी की चपेट में आ गए। मालगाड़ी के चालक ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। कंट्रोल रूम की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रैक पर पड़े सभी चार लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एक ही परिवार के लग रहे सभी
मृतकों की स्थिति देख कर लग रहा था कि सभी एक ही परिवार के हैं। मृतकों में 45 वर्षीय एक पुरुष, एक महिला जिसकी उम्र लगभग 39 वर्ष, एक युवती लगभग 19 वर्ष और एक किशोरी लगभग 13 वर्ष की है। पुलिस ने मृतकों की पहचान की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हुई।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।