
महोबा (Uttar Pradesh). यूपी के महोबा में सरकारी शिक्षकों को सपना चौधरी के गाने पर डांस करना महंगा पड़ गया। डांस का वीडियो वायरल होने पर बीएसए महेश प्रताप सिंह ने 2 महिला शिक्षक समेत 4 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया। साथ ही वीडियो की जांच भी शुरू कर दी है। जांच के बाद अन्य विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
क्या है पूरा मामला
मामला कबरई विकासखंड के कालीपहाड़ी स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय का है। बेसिक शिक्षा अधिकारी महेश प्रताप सिंह ने बताया, विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक केशव प्रजापति, महिला शिक्षक निधि गुप्ता और सरिता पाल और एक अन्य शिक्षक का डांस करते 2 वीडियो वायरल हुए थे। चारों शिक्षक स्कूल में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के गीत गोली चल जावेगी... पर डांस कर रहे थे। शिक्षकों को सस्पेंड कर वीडियो की जांच की जा रही है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।