ऑनलाइन गेमिंग ऐप दानी दाता के संचालक के खिलाफ दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मुकदमा, लोगों से पैसा जमा कराकर बंद किया ऐप

Published : Jun 15, 2022, 02:08 PM IST
ऑनलाइन गेमिंग ऐप दानी दाता के संचालक के खिलाफ दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मुकदमा, लोगों से पैसा जमा कराकर बंद किया ऐप

सार

जालसाजी से जुड़ा एक मामला यूपी के आगरा से सामने आया, जहां ऑनलाइन गेमिंग ऐप पर गेम खेलने के लिए युवक ने भुगतान किया। लेकिन उसके बाद उसका ऐप खुलना बंद हो गया। इस घटना के बाद युवक ने ऑनलाइन गेमिंग ऐप के संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। 

आगरा: यूपी के अलग अलग जिलों की पुलिस टीमें लगातार साइबर अपराध से जुड़े मामलों पर लोगों को सतर्क करती हुई नजर आती है। बावजूद इसके साइबर जालसाजों की ओर से दिखाई जा रही सक्रियता आम लोगों को अपना शिकार बनाकर भारी नुकसान पहुंचाने का काम करती है। इसी जालसाजी से जुड़ा एक मामला यूपी के आगरा से सामने आया, जहां ऑनलाइन गेमिंग ऐप पर गेम खेलने के लिए युवक ने भुगतान किया। लेकिन उसके बाद उसका ऐप खुलना बंद हो गया। इस घटना के बाद युवक ने ऑनलाइन गेमिंग ऐप के संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस टीम का कहना है कि ऐप का संचालन करने वालों की तलाश की जा रही है, इसके लिए पुलिस की ओर से टीमें गठित की गई हैं। 

गेम खेलने के लिए जमा करे 1000 रुपए, जीतने के बाद खुलना बंद हो गया ऐप
पूरा मामला आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र का है। थाना सिकंदरा के प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि दहतोरा निवासी दिलीप ने शिकायत की। इसमें कहा कि मोबाइल पर दानी दाता एप प्ले स्टोर से डाउनलोड किया था। इस एप में एक जून को एक हजार रुपये जमा किए थे। इसमें ऑनलाइन गेम खेलना था। दिलीप ने गेम खेलकर एक हजार रुपये जीत लिए। छह जून से एप चालू नहीं हो रहा है। उसकी जानकारी में और भी लोग थे, जिन्होंने यह एप डाउनलोड कर रखा था। उनसे बात करने पर पता चला कि वह भी इसी तरह की धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं। इस पर एप के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

एक सप्ताह पहले प्ले स्टोर से हटा दिया गया ऐप
थाना सिकंदरा के प्रभारी निरीक्षक आनंद शाही ने बताया कि  ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऑनलाइन गेमिंग एप का कार्यालय दिल्ली में है और वहीं से संचालित होता है। उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद छानबीन की गई तो पता चला कि इससे जुड़े कई मामले पहले भी सामने आए हैं। इतना ही नहीं, इस ऐप को एक सप्ताह पहले प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ऐप संचालित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। इसके लिए टीमों का गठन भी किया गया है।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सीमा हैदर का SIR फॉर्म चर्चा में, प्रशासन भी हैरान… सचिन ने भरा या नहीं? सस्पेंस बरकरार
वाराणसी में हाई अलर्ट? कई थानों की पुलिस तैनात, लेकन इस बार वजह BHU नहीं