
गोरखपुर (Uttar Pradesh)। अपने ही घर में शराब पीने के बाद दोस्तों ने अपने ही एक दोस्त की पीट-पीटकर हत्या की। इतना ही नहीं वारदात को अंजाम देने के बाद हत्या घर में ही दोस्त के शव को दफन दिया। इसी दौरान एक हत्यारोपी की बेटी सबकुछ चोरी से छिपी देख ली, जिसमें हत्यारोपियों के वहां से जाने के बाद उसने पिता की करतूत को उजागर कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके दो अन्य दोस्तों की तलाश में जगह-जगह दबिश देना शुरू कर दी। यह घटना चिलुआताल थाना के सिक्टौर इलाके की है।
चारों दोस्तों ने दिन में ही पी जमकर शराब
पुलिस के मुताबिक गोरखनाथ इलाके का रहने वाला जयप्रकाश मिश्रा अपने दोस्त राममिलन बेलदार के पास सिक्टौर आया। वहां पहले से उसके दोस्त योगेंद्र और बहादुर भी मौजूद थे। दिन में ही चारों दोस्तों ने शराब पी।
इस तरह दिया वारदात को अंजाम
शराब पीने के बाद नशे में किसी बात को लेकर जयप्रकाश का अपने दोस्तों से विवाद हो गया। देखते ही देखते तीन दोस्तों ने जयप्रकाश की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं हत्या के बाद राममिलन ने अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर उसकी लाश को घर में ही दफन कर दिया।
ऐसे हुई पुलिस को सूचना
घर में हत्या की वारदात की चश्मदीद राममिलन की बेटी ने अपने पिता की करतूत को देख भौंचक्क रह गई। तीनों दोस्तों के जाने के बाद गांव के प्रधान से पूरी घटना बता दी। प्रधान ने अनहोनी की आशंका से इसकी सूचना चिलुआताल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने राममिलन के घर से मृतक जयप्रकाश के दफनाए गए शव को बरामद कर लिया। वहीं, सनसनीखेज वारदात के बाद से तीनों हत्यारोपी राममिलन, योगेंद्र और बहादुर मौके से फरार हो गए।
(प्रतीकात्मक फोटो)
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।