बाप ने शराब पीने के बाद दोस्तों के साथ मिलकर किया कुछ ऐसा... बेटी ने खोला राज


पुलिस के मुताबिक गोरखनाथ इलाके का रहने वाला जयप्रकाश मिश्रा अपने दोस्त राममिलन बेलदार के पास सिक्टौर आया। वहां पहले से उसके दोस्त योगेंद्र और बहादुर भी मौजूद थे। दिन में ही चारों दोस्तों ने शराब पी।

गोरखपुर (Uttar Pradesh)।  अपने ही घर में शराब पीने के बाद दोस्तों ने अपने ही एक दोस्त की पीट-पीटकर हत्या की। इतना ही नहीं वारदात को अंजाम देने के बाद हत्या घर में ही दोस्त के शव को दफन दिया। इसी दौरान एक हत्यारोपी की बेटी सबकुछ चोरी से छिपी देख ली, जिसमें हत्यारोपियों के वहां से जाने के बाद उसने पिता की करतूत को उजागर कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके दो अन्य दोस्तों की तलाश में जगह-जगह दबिश देना शुरू कर दी। यह घटना चिलुआताल थाना के सिक्टौर इलाके की है।

चारों दोस्तों ने दिन में ही पी जमकर शराब
पुलिस के मुताबिक गोरखनाथ इलाके का रहने वाला जयप्रकाश मिश्रा अपने दोस्त राममिलन बेलदार के पास सिक्टौर आया। वहां पहले से उसके दोस्त योगेंद्र और बहादुर भी मौजूद थे। दिन में ही चारों दोस्तों ने शराब पी। 

Latest Videos

इस तरह दिया वारदात को अंजाम
शराब पीने के बाद नशे में किसी बात को लेकर जयप्रकाश का अपने दोस्तों से विवाद हो गया। देखते ही देखते तीन दोस्तों ने जयप्रकाश की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं हत्या के बाद राममिलन ने अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर उसकी लाश को घर में ही दफन कर दिया। 

ऐसे हुई पुलिस को सूचना
घर में हत्या की वारदात की चश्मदीद राममिलन की बेटी ने अपने पिता की करतूत को देख भौंचक्क रह गई। तीनों दोस्तों के जाने के बाद गांव के प्रधान से पूरी घटना बता दी। प्रधान ने अनहोनी की आशंका से इसकी सूचना चिलुआताल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने राममिलन के घर से मृतक जयप्रकाश के दफनाए गए शव को बरामद कर लिया। वहीं, सनसनीखेज वारदात के बाद से तीनों हत्यारोपी राममिलन, योगेंद्र और बहादुर मौके से फरार हो गए।

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
Supreme Court On Bulldozer Action: '... जज न बनें' बुलडोजर एक्शन पर SC की दो टूक, जानें क्या कहा
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat