
लखनऊ (उत्तर प्रदेश) । संशोधन नागरिकता कानून पर लोगों का विश्वास हासिल करने और जागरूकता लाने के लिए भाजपा अभियान चलाने जा रही है। इस अभियान की शुरूआत गोरखपुर से खुद सीएम योगी आदित्यनाथ पांच जनवरी को करेंगे। इस दिन से भाजपाई घर-घर संपर्क कर लोगों को सीएए के बारे में बताएंगे। खुद मुख्यमंत्री 4 लोगों के घर जाएंगे। इसके लिए वो गोरखपुर पहुंच रहे हैं।
इनके घर जाएंगे सीएम
-देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के प्रपौत्र अशोक प्रसाद के मुंशी प्रेमचंद पार्क स्थित आवास
-चौधरी कैफुल बरा के गोरखनाथ स्थित प्रतिष्ठ
-प्रो. राजाराम यादव के आवास
-स्व. केबी सिंह के हुमायूंपुर स्थित आवास
विवि में करेंगे संबोधित
निर्धारित लोगों के यहां से जनसंपर्क के बाद मुख्यमंत्री दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विवि के संवाद भवन पहुंचेंगे। प्रबुद्ध गोष्ठी को संबोधित करेंगे। गोष्ठी में विस्तार से सीएए की जानकारी देंगे।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।