सफाई के लिए बंद की गयी गंगा नहर, यूपी के 15 जिलों में जल-आपूर्ति प्रभावित

Published : Oct 05, 2019, 06:11 PM IST
सफाई के लिए बंद की गयी गंगा नहर, यूपी के 15 जिलों में जल-आपूर्ति प्रभावित

सार

सफाई और बेहतर रख-रखाव के लिए गंगा नहर को 4 अक्टूबर की रात से  24 अक्टूबर तक के लिए बंद कर दिया गया। गंगा यूपी की प्रमुख नहर है जिससे लगभग 15 जिलों की सहायक नहरों में पानी भेजा जाता है। गंगा नहर का पानी बंद होने से प्रदेश के 15 जिलों में पानी की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है।

मुजफ्फरनगर(UTTAR PRADESH ).  सफाई और बेहतर रख-रखाव के लिए गंगा नहर को 4 अक्टूबर की रात से  24 अक्टूबर तक के लिए बंद कर दिया गया। गंगा यूपी की प्रमुख नहर है जिससे लगभग 15 जिलों की सहायक नहरों में पानी भेजा जाता है। गंगा नहर का पानी बंद होने से प्रदेश के 15 जिलों में पानी की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है।

साफ़ सफाई के लिए बंद किया गया पानी 
हर साल लगभग इसी महीने के आसपास उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा गंगा नहर को बंद कर दिया जाता है। इसे तकरीबन 15 दिन बंद रख कर इसकी वार्षिक साफ़-सफाई की जाती है। नहर बंद होने पर कई सामाजिक संगठन और शैक्षणिक संस्थान भी नहर की सफाई में सहयोग देते हैं।       


तकरीबन 15 जिले होंगे प्रभावित 
सिंचाई विभाग के अधिकारियों की माने तो यूपी के लगभग 15 जिले इससे प्रभावित होंगे। इससे अलीगढ़, बुलंदशहर, एटा, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, हाथरस, मेरठ, मुजफ्फरनगर आदि जिले प्रभावित होंगे।अधिकारियों ने बताया कि इस बीच किसान अपने खेतों की सिंचाई के लिए नलकूप और पंपिंग सेट जैसे निजी जल साधनों का उपयोग करें।

बालू खनन पूरी तरह होगा प्रतिबंधित 
नहर बंद होने के बाद बालू खनन पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। उप-मंडलीय मजिस्ट्रेट अजय कुमार ने कहा कि नहर बंद होने के दौरान बालू खनन की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सालों की मांग अब पूरी: बुलंदशहर में दो नए बस रूट की तैयारी पूरी होने को
BHU के 13,650 छात्रों को डिग्री, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा डॉ. वी.के. सारस्वत का बयान