वेबसीरीज़ 'मिर्ज़ापुर' देखकर बनने चले थे गैंगस्टर, ज़िंदगी में आए इस मोड के बाद पहुंचे जेल

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में मिर्जापुर वेब सीरीज देखकर कुछ युवक गैंगस्टर बनना चाहते थे। इसके लिए वे हाइवे किनारे बने होटलों और ढाबा पर बैठकर अवैध वसूली करते थे।

औरैया : उत्तर प्रदेश के औरैया कोतवाली क्षेत्र में हाइवे के किनारे एक लड़के के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेकर मामला दर्ज किया था। पुलिस ने इस पूरे मामले का संज्ञान में लेकर मामला दर्ज किया था।  कुछ लोगों ने अवैध वसूली और दबंगई की शिकायत भी पुलिस से की थी। पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

यह है पूरा मामला
औरैया कोतवाली क्षेत्र का है। यहां हाइवे के किनारे का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लड़के एक लड़के के साथ बेरहमी से मारपीट रहे थे। इस मामले को पुलिस ने संज्ञान में लिया। इस मामले को लेकर राहुल राजपूत, राहुल चतुर्वेदी व रितिक शुक्ल ने पुलिस को तहरीर दी थी। इस शिकायत में कहा गया था कि कुछ लोग उनसे होटल,ढाबा चलाने के नाम पर वसूली करते है और ना देने पर मारपीट भी करते है।

Latest Videos

कार्रवाई करने के लिए गठित हुई टीम
वायरल वीडियो के आधार पर प्रांशु चौबे, रामू पांडे, माधव तोमर, विकास, राजदीप के रूप में मारपीट करने वाले आरोपियों की पहचान की गई इनके बारे में जानकारी की गई तो कई आपराधिक बातें पुलिस को पता चलीं. पुलिस ने जांच पड़ताल की तो 32 बोर की दो पिस्टल बरामद हुईं है। साथ में कारतूस भी मिले हैं। पुलिस ने आरोपियों से जब पूछताछ की तो पता चला कि वेब सीरीज मिर्जापुर से यह सभी प्रभावित थे और उस वेब सीरीज़ के कुछ किरदारों की तरह  ज़िंदगी जीना चाहते थे, लेकिन ऐसा नही हो पाया और पुलिस की टीम ने उनको गिरफ्तार कर लिया है।

औरैया के एसपी ने दिया बयान
औरैया के एसपी अभिषेक वर्मा ने कहा कि 'रंगदारी वसूलने के केस में 5 लोग गिरफ्तार हुए हैं। 2 लोगों को और गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास इन लोगों ने गांजा रखा हुआ था। बाकी अभी जो और नाम दर्ज हैं, उनकी जांच की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे। इन सभी पर गैंगस्टर की भी कार्रवाई की जाएगी।'

आरोही बनी लुबना को सता रहा जान का खतरा, कहा- तीन तलाक और हलाला से परेशान होकर उठाया कदम

आजमगढ़ में पैसे, डर के सहारे चल रहा था धर्मांतरण का खेल, वीएचपी की शिकायत पर ऐसे खुला पूरा राज

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग