पुष्पा फिल्म से प्रभावित हुए गांजा तस्कर, तस्करी के दौरान चढ़े पुलिस के हत्थे

यूपी के जिले आगरा में पुलिस ने मुठभेड़ में तीन गांजा तस्करों को दबोच लिया। 15 हजार के इनामी तस्कर विराट सिंह उर्फ मुन्ना गोली लगने से घायल हो गया। तस्करों के कब्जे से पुलिस ने करीब दो करोड़ रुपये का 18.20 कुंतल गांजा बरामद किया है।

आगरा: उत्तर प्रदेश के जिले आगरा में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल पुलिस ने मुठभेड़ में तीन गांजा तस्करों को पकड़ा है। लेकिन इस बार हैरान करने वाली बात यह है कि तस्कर टैंकर में गांजे को पुष्पा फिल्म में दिखाए गए तरीके से छिपाकर ला रहे थे। पुलिस ने 15 हजार के इनामी तस्कर विराट सिंह उर्फ मुन्ना गोली लगने से घायल हो गया। इसके साथ ही पुलिस ने तस्करों के पास से करीब दो करोड़ रुपए का 18.20 कुंतल गांजा बरामद किया है। 

अंधेरा होने के कारण उठाया फायदा
सिकंदरा पुलिस, सर्विलांस, स्वाट ने टीएसएफ कट कर चेकिंग कर रही थी तभी इनोवा कार और उसके पीछे चल रहा टैंकर आता दिखाई दिया। लेकिन पुलिस को देखकर इनोवा कार और टैंकर चालक टीएफएस कट से उल्टी दिशा में मुड़कर जाने लगे। इसी वजह से पुलिस को शक हुआ तो पीछा करना शुरू किया। पुलिस ने टैंकर और इनोवा को ओवर टेक करते हुए पुलिस ने उन्हें लखनपुर गांव के पास बिचपुरी रोड पर घेर लिया। लेकिन अंधेरा होने के कारण इनोवा चालक ने फायदा उठाते हुए गाड़ी से उतरकर झाड़ियों में भाग गया।

Latest Videos

जवाबी कार्रवाई में तस्कर हुआ घायल
तो वहीं दूसरी ओर टैंकर से उतर कर दो तस्कर डिवाइडर की तरफ भागे तो पुलिस ने उनका पीछा कर पकड़ लिया। इसके साथ ही टैंकर के दूसरी ओर से एक व्यक्ति को पुलिस ने भागते हुए देखा तो उसका पीछा किया लेकिन झाड़ियों की तरफ जाकर पुलिस पर फायर कर दिया। उसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो वह घायल हो गया। तस्करटैंकर में गांजे को पुष्पा फिल्म में दिखाए गए तरीके से छिपाकर ला रहे थे। इसके साथ ही उन तस्करों के साथ एक इनोवा लोकेशन पता करते हुए चल रही थी। 

पहले इस तरीके से करते थे तस्करी
तस्करों ने पूछताछ में बताया कि गांजे के साथ वे शराब की भी तस्करी करते हैं। इससे पहले वह डीसीएम, ट्रक तथा टैम्पू से भी अवैध नशीले पदार्थ की तस्करी करते थे। इस तरीके से वह पहली बार टैंकर में गांजा छिपाकर लाए थे। बता दें कि पुलिस मुठभेड़ में इनोवा चालक बिट्टू उर्फ गौतम पुत्र जयनंदन सिंह निवासी कंवारा थाना जगदीशपुरा जिला भोपुर फरार हो गया है। तो वहीं दूसरी ओर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तस्कर विराट सिंह उर्फ मुन्ना पुत्र जयनंदन निवासी जगदीशपुरा जिला भोजपुर घायल हुआ है। 

फरार हुआ चालक गिरफ्तार हुए व्यक्ति का भाई
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तस्कर विराट सिंह घायल हुआ है। वह 15 हजार रुपये का इनामी है। इसके अलावा उसके खिलाफ आगरा में सिकंदरा थाने में तीन और जगनेर में एक मुकदमा दर्ज है। फरार हुआ इनोवा चालक अभियुक्त कोई और नहीं बल्कि उसका भाई है। अभियुक्त करन कुमार पुत्र मदन अटवाल कॉलोनी, थाना सेक्टर 4 ए, जिला बोकारो, झारखंड का रहने वाला है। अभियुक्त सोमनाथ पुत्र भोला पुतुक लेक टाउन थाना उत्तर चौबीसी परगना, पश्चिमी बंगाल का रहने वाला है। एसएसपी एसके सिंह ने तस्करों को पकड़ने में मिली सफलता पर टीम को बधाई दी है।

लखनऊ में स्मार्ट बाजार के तहत पांच बाजारों को मिलेगा फ्री वाईफाई, मेयर संयुक्ता भाटिया ने जारी किया आदेश

यूपी विधान परिषद के लिए बीजेपी के नौ प्रत्याशियों ने किया नामांकन, सीएम योगी रहे मौजूद

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh