गाजियाबाद में 35 साल के जिम ट्रेनर को आया हार्ट अटैक: फीवर के बाद भी कर रहा था कसरत, कुर्सी पर बैठे हुए मौत

यूपी के गाजियाबाद में जिम ट्रेनर की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। 35 साल के जिम ट्रेनर कुर्सी पर बैठे हुए थे और अचानक अटैक आया फिर बैठे-बैठे मौत हो गई। कुछ देर बाद वहां मौजूद लोग अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

गाजियाबाद: इन दिनों हैरान कर देने वाले हार्ट अटैक के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के गाजियाबाद से सामने आया है। यहां 35 साल के जिम ट्रेनर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। ऑफिस की कुर्सी में बैठकर ट्रेनर लोगों से बात कर रहे थे और अचानक अटैक आया तो बैठे-बैठे मौत हो गई। वहां पर मौजूद लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो अब काफी वायरल हो रहा है।

16 अक्टूबर की घटना सोशल मीडिया में हुई वायरल
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के साहिबाबाद इलाके के शालीमार गार्डन में 35 साल के जिम ट्रेनर आदिल के साथ हुई है। पिछले दिनों ही उन्होंने शालीमार गार्डन में प्रॉपर्टी डीलिंग का ऑफिस भी खोला था। इतना ही नहीं इसी इलाके में उनका खुद का जिम भी था। रविवार 16 अक्टूबर की शाम करीब 7 बजे आदिल इसी ऑफिस में अपनी कुर्सी पर बैठे हुए थे। अचानक उन्हें अटैक पड़ा। वे कुर्सी के पीछे की तरफ लुढ़क गए। मृतक आदिल के चार बच्चे भी हैं, जिनके सिर से पिता का साया हट गया।

Latest Videos

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने किया ट्वीट
इस वायरल हो रहे वीडियो को लेकर घरवालों का कहना है कि पिछले एक दो दिन से उन्हें हल्का बुखार था लेकिन वह अपना काम बढ़िया तरीके से कर रहे थे। वहीं आदिल के दोस्तों का कहना है कि वह एक फिटनेस फ्रीक था, रोजाना जिम जाता था। कोई देखकर यह नहीं कह सकता था कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हो सकती है। वहीं बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि कम आयु के स्वस्थ लोगों में अचानक हार्टअटैक की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं। कोविड ने हमारे शरीर पर कितना असर किया है इस पर गहन शोध की आवश्यकता है। हमें कोविड के गंभीर मरीजों के लिए मुफ्त फुल बॉडी चेकअप की व्यवस्था करनी होगी। व्यायाम क्या और कितना हो इसपर एडवाइजरी जारी करनी होगी।

समय से व्यायाम नहीं करना है हार्ट अटैक की वजह
बता दें कि हृदय रोग विशेषज्ञों का कहना है कि युवाओं में हार्ट अटैक के मामले बढ़े हैं। इसका मुख्य कारण लाइफ स्टाइल में बदलाव, गलत खान-पान, अत्यधिक शराब और ड्रग का सेवन करना है। इतना ही नहीं इसके अलावा, पूरी नींद नहीं लेना और तनाव भरा जीवन जीना है। उनका कहना है कि लोगों की दिनचर्या इतनी प्रतिस्पर्धा से भरी है कि उन्हें पता ही नहीं चलता है कि उनका जीवन स्ट्रेस में बीत रहा है। खासकर युवाओं में समय से व्यायाम नहीं करना भी हार्ट अटैक की बड़ी वजहों में से एक है। गाजियाबाद में जिम ट्रेन की इस तरह से अचानक मौत होने का कोई पहला मामला नहीं है।

बकरी निगलकर धूप में आराम फरमा रहा था 15 फीट लंबा अजगर, फूल जाने की वजह से टांगकर ले गई वन विभाग की टीम

मुलायम सिंह की अस्थियों को विसर्जित कर अखिलेश यादव ने गंगा में लगाई डुबकी

मुलायम सिंह की अस्थियों को आज हरिद्वार में किया जाएगा प्रवाहित, विधि विधान से होगा नेताजी का कर्मकांड

बिहार के CM नीतीश कुमार के साथ अखिलेश यादव की तस्वीर वायरल, लोग बोले- ऐसा लग रहा नेताजी खुद बैठे हैं

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी