नाबालिग गैंगरेप पीड़िता के समर्थन में उतरे दलित संगठन, 10 दिन बाद भी आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रही पुलिस

यूपी के गाजियाबाद में कक्षा 7 की छात्रा को अगवाकर गैंगरेप करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बता दें कि घटना के 10 दिन बाद भी पुलिस केवल एक आरोपी को पकड़ पाई है। इस बात को लेकर तमाम दलित संगठनों के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 19, 2022 11:55 AM IST

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में सातवीं कक्षा की दलित छात्रा के अपहरण कर गैंगरेप किये जाने का मामला शांत होता नजर नहीं आ रहा है। लोगों में इस बात को लेकर अधिक नाराजगी है कि अभी तक पुलिस इस घटना से जुड़े एक ही आरोपी को गिरफ्तार कर सकी है। वहीं कई दलित संगठनों ने शनिवार को नवयुग मार्केट स्थित संत रविदास मंदिर में एकत्र होने के बाद पीड़िता के परिवार से मिलने घर जाने का ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद पुलिस सतर्क हो गई है। बता दें कि सिहानी गेट थाना क्षेत्र में कल्लूपुरा में रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग कक्षा 7 की छात्रा है। बीते 7 नवंबर को नाबालिग संदिग्ध तरीके से लापता हो गई थी। जिसके बाद बच्ची की मां ने एक युवक के खिलाफ तहरीर दर्ज कराई थी।

4 आरोपियों ने छात्रा के साथ किया गैंगरेप
इसके बाद पुलिस ने मामले पर फौरन एक्शन लेते हुए प्रशांत नामक युवक को गिरफ्तार कर छात्रा को सुरक्षित बरामद कर लिया था। पीड़िता ने अपने साथ गैंगरेप होने की बात कही थी। नाबालिग ने बताया कि शिवम नामक लड़के ने उसके साथ गलत काम किया। इसके बाद शिवांशु ने वीडियो बनाया और कंचन ने उसे ब्लैकमेल किया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी शिवम लगातार छात्रा से दुष्कर्म करता रहा। वहीं बीते 7 नवंबर को छात्रा के पास प्रशांत का फोन आया और धमकी देते हुए बोला कि नाबालिग उसके साथ चले वरना वो वीडियो वायरल कर उसके पापा को गोली मार देगा। छात्रा ने बताया कि प्रशांत बाइक लेकर उसे लेने आया था। दिल्ली के महरौली में दूध डेयरी पर उसने भी नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया।

Latest Videos

छात्रा को नोएडा ले जाने के फिराक में थे आरोपी
पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे नोएडा ले जाने की तैयारी में था। लेकिन इससे पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस घटना को पूरे 10 दिन हो गए हैं लेकिन पुलिस चार में केवल एक ही आरोपी को पकड़ पाई है। बता दें कि बहुजन समता दल के फाउंडर अभिषेक कुमार जाटव ने शनिवार को गाजियाबाद में पीड़िता के घर जाने का ऐलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को एकजुट होने का मैसेज दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। 

मामले की जांच में जुटी पुलिस 
वहीं सीओ आलोक दुबे ने इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि बीते 8 नवंबर को सिहानी गेट थाना क्षेत्र में एक नाबालिग को अगवा करने का केस दर्ज किया है। पुलिस ने पीड़िता को बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि पीड़िता ने इस मामले में 2 अन्य युवकों के भी शामिल होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रहा है। साथ ही पीड़िता के बयानों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमें में धाराएं बढ़ा दी गई हैं।

गाजियाबाद: छेड़छाड़ के आरोपी को सिपाही ने रिश्वत लेकर छोड़ा, वीडियो वायरल होने के बाद SSP ने लिया कड़ा एक्शन

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के नूंह में जनता को संबोधन।
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
ईरान इजराइल के बीच अगर छिड़ी जंग तो क्या पड़ेगा भारत पर असर? Israel-Iran Conflict
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel