डिप्टी सीएम के एक्शन के बाद दो चिकित्सकों पर गिरी गाज़, जाने पूरा मामला

चिकिस्सा विभाग को लेकर आये दिन लापरवाही सामने आती रहती है। इसी कड़ी में रिक्शा ठेला पर महिला मरीज को अस्पताल ले जाने पर लापरवाही बरतने के आरोप में चिकित्सक समेत दो को बर्खास्त कर दिया गया है।

गाज़ियाबाद :  चिकिस्सा विभाग को लेकर आये दिन लापरवाही सामने आती रहती है। इसी कड़ी में रिक्शा ठेला पर महिला मरीज को अस्पताल ले जाने पर लापरवाही बरतने के आरोप में चिकित्सक समेत दो को बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि महिला मरीज को एआरटी सेंटर में तैनात चिकित्सक शील वर्मा ने रिक्शा
के ऊपर ही देख लिया और दूसरी जगह पर रेफर कर दिया गया है। मरीज को प्राथमिक उपचार तक नही दिया गया है।

जानिए क्या था मामला
जानकारी के मुताबिक ये बताया गया कि बुधवार को एंबुलेंस का इंतजार करने के बाद साहिबाबाद बी ब्लाक की झुग्गियों में रहने वाली जयमाला देवी को उसके पति श्रवण सिंह,उनका बेटा छोटू और बेटी शोभा रिक्शा ठेला में डालकर जिला एमएमजी अस्पताल लेकर पहुंचे। रिक्शा को जयमाला देवी का दामाद राकेश चलाकर लाया था। जिसके बाद डॉक्टर ने उसका इलाज भी उसी रिक्शे पर कर दिया और दूसरी जगह रिफर कर दिया है। इसी के बाद से इस मामे ने तूल पकड़ लिया है।

Latest Videos

इस लापरवाही पर उपमंख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मांगी रिपोर्ट 
उत्तर प्रदेश के उपमंख्यमंत्री बृजेश पाठक ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए बृहस्पतिवार को सीएमओ गाजियाबाद से जांच कराते हुए रिपोर्ट मांगी गई है। इसी क्रम में सीएमओ डा.भवतोष शंखधर ने जिला एमएमजी अस्पताल के सीएमएस डा.मनोज कुमार चतुर्वेदी को जांच कराने के निर्देश दिए गए है। सीएमएस ने डा. एके दीक्षित, डा. संतराम वर्मा और डा. पंकज शर्मा से इस प्रकरण की जांच कराई गई है। जांच के दौरान लापरवाही बरतने के आरोपी डा. शील वर्मा और वार्ड ब्वाय मयंक के बयान सामने आये है। जिसके बाद जांच रिपोर्ट में पाया गया कि डा. शील वर्मा ने घोर लापरवाही बरती है। इससे स्वास्थ्य विभाग की छवि खराब हुई और लापरवाही बरतने वाले सभी लोगों को डिपार्मेंट से छुट्टी दे दी गई है।

विधवा बहन से चचेरे भाई ने लाखों रुपए हड़पने का रचा षडयंत्र, एक साल पहले देख-रेख के लिए लाया था अपने साथ

कानपुर हिंसा का पाकिस्तानी कनेक्शन आया सामने, लगातार आ रही थी कॉल

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार