डॉक्टर को मिली सिर तन से जुदा करने की धमकी, आरोपी ने कहा- हिंदू संगठन का समर्थन करने के भुगतने होंगे परिणाम

गाजियाबाद निवासी एक डॉक्टर को वाट्सएप कॉल कर सिर तन से जुदा करने की धमकी दी गई है। कॉलर ने उन्हें हिंदू संगठनों समर्थन करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। 

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक डॉक्टर को जान से मारने की धमकी दी गई है। लोहिया नगर की आंबेडकर कॉलोनी के निवासी डॉ अरविंद वत्स अकेला को यूएसए से धमकी दी गई है। डॉक्टर ने बताया कि उन्हें व्हाट्सएप पर एक कॉल आया था। इस कॉल के दौरा उन्हें हिंदू संगठनों समर्थन करने पर अंजाम भुगतने के लिए के लिए बोला गया है। आरोपित ने कहा है कि उनका हाल कन्हैया लाल और डॉ. उमेश जैसा कर दिया जाएगा। जिसके बाद इस मामले की संजीदगी को देखते हुए डॉ. अरविंद वत्स पुलिस के पास पहुंच गए हैं।

डॉक्टर को मिली जान से मारने की धमकी
डॉ. अरविंद वत्स अकेला के मुताबिक, कॉलर ने उनसे कहा कि तुम्हारी रेकी कर ली गई है। तुम्हें मोदी, योगी और यति नरसिंहानंद सरस्वती भी मुझसे नहीं बचा पाएंगे। उन्होंने मामले की जानकारी सिहानी गेट पुलिस को देते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनका कहना है कि लोहिया नगर चौकी के पास उनका क्लीनिक है और वह कई हिंदू संगठनो से भी जुड़े हुए हैं और उनका समर्थन भी करते हैं। उन्होंने बताया कि रात में उनके पास दो अनजान नंबरों से फोन आया था। लेकिन जब सुबह उन्होंने उन नंबरों पर फोन किया तो कॉल नहीं लगी।

Latest Videos

पुलिस ने दर्ज किया मामला
इसके बाद दूसरे दिन फिर उसी नंबर से डॉ अरविंद वत्स के पास वाट्सएप कॉल आई। इस दौरान डॉक्टर के फोन उठाते ही कॉलर ने धमकी देते हुए कहा कि तुम हिंदू संगठनों के लिए काम करते रहते हो उनका समर्थन करते हो, इसलिए अब तुम्हारा सिर तन से जुदा कर दिया जाएगा। कॉलर ने कहा कि तुम्हारी लगातार रेकी की जा रही है। डॉक्टर ने बताया कि पांच मिनट की कॉल चलने के दौरान कॉलर उन्हें लगातार धमकी दिए जा रहा था। वहीं इस मामले पर थाना प्रभारी नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि डॉक्टर की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

एक साल से गायब पत्नी के मिलने पर पति ससुराल वालों पर करेगा इसका केस, युवक के खिलाफ दर्ज था हत्या का मुकदमा

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi