गाजियाबाद: घर के बाहर कुत्ते का विरोध करना पड़ा भारी, महिला ने सरेआम युवक को जड़ा थप्पड़

Published : Oct 18, 2022, 02:51 PM IST
गाजियाबाद: घर के बाहर कुत्ते का विरोध करना पड़ा भारी, महिला ने सरेआम युवक को जड़ा थप्पड़

सार

यूपी के गाजियाबाद में कुत्ते को टहलाने और शौच कराने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। महिला अपने कुत्ते को टहलाने के लिए निकली थी। इसी दौरान महिला अन्य व्यक्ति के फ्लैट के सामने उसे शौच कराने लगी। सोसायटी में काफी देर तक हंगामा होता रहा। 

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। शक्ति खंड में पालतू कुत्ते को घर के सामने शौच कराने का विरोध भारी पड़ गया। इस दौरान पालतू कुत्ते की मालकिन ने विरोध करने वाले शख्स को थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ। वहीं महिला का पालतू कुत्ता भी लगातार भौंकता रहा और कुत्ते ने कई बार युवक को कौटने का भी प्रयास किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं पीड़ित युवक ने इंदिरापुरम थाना में कुत्ता मालकिन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

कुत्ते को लेकर हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के शक्ति खंड-3 में ग्राउंड फ्लोर पर तरुण वर्मा रहते हैं। घटना के दौरान तरुण अपने साथी रेजिडेंट्स राजन सिंह के साथ सोमवार शाम सोसाइटी में टहल रहे थे। तभी एक महिला अपनी बेटी के साथ पालतू कुत्ते को वहीं पर टहला रही थी। तरूण वर्मा ने महिला पर आरोप लगाते हुए कहा कि महिला ने उनके फ्लैट के बाहर कुत्ते को शौच करवाना शुरूकर दिया। यह देख तरुण ने महिला का विरोध किया तो इस पर महिला उनपर ही बिफर पड़ी। 

महिला ने युवक को दी ऐसी धमकी
महिला ने तरूण को धमकी देते हुए कहा कि वह कुत्ते से उन्हें कटवा देगी। आरोप है कि इस दौरान महिला ने तरुण को एक थप्पड़ भी मार दिया। वायरल वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि कुत्ता बार-बार तरुण के ऊपर भोंक रहा है और उन्हें काटने का प्रयास भी करता है। सोसायटी में हंगामा होने के बाद डॉयल 112 पर पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ। बताया जा रहा है कि तरुण द्वारा महिला के खिलाफ की गई शिकायत पर सोसायटी के 28 लोगों ने साइन किए हैं। साथ ही सुबूत के तौर पर हंगामे की वीडियो भी इंदिरापुरम थाना पुलिस को मुहैया कराया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मामले पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

गाजियाबाद में 2 कर्मचारियों के लिए सीवर बनी कब्रगाह, नगर निगम की बड़ी लापरवाही आई सामने

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कभी फ्लाइट तो कभी 3 करोड़ की कार, कौन हैं CM योगी के चहेते सतुआ बाबा
Meerut Kapsad Ruby Case: पिता से मिलकर रोई रूबी, कोर्ट में बताया Paras Som की करतूत