गाजियाबाद में बढ़ी कोरोना पॉजिटिव छात्रों की संख्या, अभिभावक भी नजर आ रहे परेशान

गाजियाबाद में स्कूली बच्चों कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। इसके बाद कई स्कूली बच्चों की जांच भी की गई। वहीं जिन स्कूलों में बच्चे संक्रमित पाए गए हैं उन्हें कुछ दिनों के लिए बंद भी कर दिया गया है। इसी के साथ अन्य बच्चों के अभिभावकों से भी एहतियात बरतने को कहा गया है। गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग ने इसकी रिपोर्ट शासन को भी भेज दी है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 12, 2022 10:59 AM IST

गाजियाबाद: जनपद में कोरोना के केसों में इजाफा देखने को मिल रहा है। कोरोना वायरस की चपेट में आए स्कूली छात्रों की बढ़ती हुई संख्या को लेकर एक बार फिर से डर का माहौल देखा जा रहा है। गाजियाबाद में अभी तक 2 स्कूलों के 9 छात्रों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। एहतियातन यह दोनों ही स्कूल बंद कर दिए गए हैं। वहीं स्कूल से कोरोना संक्रमित केस सामने आने के बाद अभिभावक भी परेशान नजर आ रहे हैं।

अन्य छात्रों का भी करवाया गया टेस्ट
गाजियाबाद जिल के सर्विलांस अधिकारी आर के गुप्ता के द्वारा बताया गया वैशाली स्थित केआर मंगलम स्कूल में जांच के दौरान सामने आया कि 5 छात्र संक्रमित हैं। इसमें से 3 छात्र गाजियाबाद के है तो 2 दिल्ली के रहने वाले हैं। यह सभी छात्र कक्षा 6ए के हैं। इसमें से एक छात्रा तो अभी माता-पिता के साथ मां वैष्णो देवी भी गई हुई थी। वहां से वापस आने पर उसके माता-पिता संक्रमित हो गए। इस दौरान छात्रा दो दिन स्कूल भी गई। उसके बीमार होने पर जांच में वह भी संक्रमित पाई गई। सोमवार को स्कूल के 136 छात्रों के सैंपल लिए गए। 

परेशान नजर आ रहे अभिभावक
वहीं दूसरी ओऱ इंदिरापुरम के सेंट फ्रांसिस स्कूल के चार छात्र संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद 65 और छात्रों के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया। इन छात्रों में से 2 ग्रेटर नोएडा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मामले को लेकर जिला सर्विलांस अधिकारी का कहना है कि जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर छात्रों के शत-प्रतिशत टीकाकरण के निर्देश दिए गए हैं। वहीं इस बीच लगातार बढ़ते केसेज के बीच अन्य स्कूलों और छात्रों के अभिभावकों के बीच डर का माहौल बना हुआ है। वह इस बात से परेशान दिखाई पड़ रहे हैं कि कहीं उनका बच्चा ऐसे किसी संक्रामक बच्चे के संपर्क में न आ जाए। वहीं इस बीच स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। 

यूपी विधान परिषद चुनाव परिणाम: हार गए कफील खान, 10 सीटों पर मिली भाजपा को जीत

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद बोले- जनता के बाद जनप्रतिनिधियों ने भी सपा की गुंडागर्दी को नकारा

Share this article
click me!