गाजियाबाद: मामूली सी बात पर मासूम बेटी की पिटाई, बीच-बचाव में आई पत्नी पर पति ने चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला

Published : Oct 13, 2022, 10:32 AM IST
गाजियाबाद: मामूली सी बात पर मासूम बेटी की पिटाई, बीच-बचाव में आई पत्नी पर पति ने चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला

सार

यूपी के गाजियाबाद में मामलू सी बात पर एक पिता अपनी 5 साल की मासूम बेटी को पीटने लगा। इस दौरान बीच-बचाव करने आई पत्नी पर आरोपी ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मामूली सी बात पर एक पति ने पत्नी के शरीर पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिसके बाद घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अस्पताल में उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मासूम बेटी द्वारा पिता की बात को अनसुना करने पर आरोपी का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और वह घर में विवाद करने लगा। पत्नी की हत्या के बाद पति मौके से फरार हो गया। यह घटना गाजियाबाद में मसूरी कस्बे की है। 

पत्नी पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मूल रूप से देवबंद का रहने वाला शादाब यहां पर एक मीट फैक्ट्री में काम करता है। शादाब अपनी पत्नी शबाना, पांच वर्षीय बेटी शबा और दो बेटों सहित मसूरी कस्बे में रहता है। बुधवार रात 9 बजे के आसपास शादाब ने अपनी 5 वर्षीय बेटी शबा से चादर लाने के लिए कहा। लेकिन मासूम बच्ची उस दौरान खेल रही थी तो उसने पिता की कही बात पर ध्यान नहीं दिया। बात अनसुनी किए जाने पर वह बेटी शबा को बुरी तरह से पीटने लगा। इस दौरान उसकी पत्नी शबाना बीच-बचाव करने लगी। जिस पर शादाब ने पास में रखे चाकू से शबाना पर प्रहार करना शुरूकर दिया। उसने अपनी पत्नी के पेट, गर्दन, छाती, कहर और हाथ पर कई वार किए। 

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
हमले के बाद पत्नी को घायल अवस्था में घर पर छोड़कर वह मौके से फरार हो गया। वहीं चीखपुकार सुन आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोग शबाना को जिला अस्पताल संजयनगर लेकर गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरूकर दी है। मसूरी थाने के इंस्पेक्टर रविंद्र चंद पंत ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घर के अन्य सदस्यों के भी बयान ले लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं।

मेरठ मेडिकल कॉलेज में 12 साल की बच्ची ने दिया बेटे को जन्म, पिता की पहचान के लिए होगा ये टेस्ट

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर