गाजियाबाद: मामूली सी बात पर मासूम बेटी की पिटाई, बीच-बचाव में आई पत्नी पर पति ने चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला

यूपी के गाजियाबाद में मामलू सी बात पर एक पिता अपनी 5 साल की मासूम बेटी को पीटने लगा। इस दौरान बीच-बचाव करने आई पत्नी पर आरोपी ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मामूली सी बात पर एक पति ने पत्नी के शरीर पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिसके बाद घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अस्पताल में उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मासूम बेटी द्वारा पिता की बात को अनसुना करने पर आरोपी का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और वह घर में विवाद करने लगा। पत्नी की हत्या के बाद पति मौके से फरार हो गया। यह घटना गाजियाबाद में मसूरी कस्बे की है। 

पत्नी पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मूल रूप से देवबंद का रहने वाला शादाब यहां पर एक मीट फैक्ट्री में काम करता है। शादाब अपनी पत्नी शबाना, पांच वर्षीय बेटी शबा और दो बेटों सहित मसूरी कस्बे में रहता है। बुधवार रात 9 बजे के आसपास शादाब ने अपनी 5 वर्षीय बेटी शबा से चादर लाने के लिए कहा। लेकिन मासूम बच्ची उस दौरान खेल रही थी तो उसने पिता की कही बात पर ध्यान नहीं दिया। बात अनसुनी किए जाने पर वह बेटी शबा को बुरी तरह से पीटने लगा। इस दौरान उसकी पत्नी शबाना बीच-बचाव करने लगी। जिस पर शादाब ने पास में रखे चाकू से शबाना पर प्रहार करना शुरूकर दिया। उसने अपनी पत्नी के पेट, गर्दन, छाती, कहर और हाथ पर कई वार किए। 

Latest Videos

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
हमले के बाद पत्नी को घायल अवस्था में घर पर छोड़कर वह मौके से फरार हो गया। वहीं चीखपुकार सुन आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोग शबाना को जिला अस्पताल संजयनगर लेकर गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरूकर दी है। मसूरी थाने के इंस्पेक्टर रविंद्र चंद पंत ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घर के अन्य सदस्यों के भी बयान ले लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं।

मेरठ मेडिकल कॉलेज में 12 साल की बच्ची ने दिया बेटे को जन्म, पिता की पहचान के लिए होगा ये टेस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार