थाने से लेकर एसपी तक की शिकायत फिर भी नहीं हुआ एक्शन, लोगों ने स्पा सेंटर पर खुद मारा छापा तो दिखा ऐसा नजारा

Published : Oct 03, 2022, 03:45 PM IST
थाने से लेकर एसपी तक की शिकायत फिर भी नहीं हुआ एक्शन, लोगों ने स्पा सेंटर पर खुद मारा छापा तो दिखा ऐसा नजारा

सार

गाजियाबाद जनपद में स्थानीय लोगों ने स्पा सेंटर में छापेमारी की। पुलिस से शिकायत के बाद कार्रवाई न होने पर लोगों ने यह कदम उठाया। छापेमारी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया गया। 

गाजियाबाद: जनपद के विजय निगर थाना क्षेत्र अंतर्गत क्रॉसिंग सोसाइटी में कई जगहों पर चोरी छिपे स्पा सेंटर का संचालन हो रहा है। स्पा सेंटर की आड़ में माहौल को खराब किया जा रहा है। कई बार स्थानीय लोगों ने इसको बारे थाने से लेकर एसपी तक शिकायत की है। हालांकि महीनों गुजरने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने व्यापारियों के साथ खुद ही 2 अक्टूबर की रात में यहां पर छापेमारी की। छापेमारी में कई कपल्स को आपत्तिजनक हालात में पकड़ा गया। इसी के साथ कुछ सामान भी वहां से बरामद हुआ है।

कई जगहों पर चोरी-छिपे हो रहा स्पा सेंटर का संचालन
व्यापारियों के द्वारा बताया गया कि क्रॉसिंग सोसाइटी में कई जगह पर स्पा सेंटर का संचालन चोरी-छिपे से हो रहा है। यहां रहने वाली महिलाओं को इसको लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी के साथ व्यापार पर भी इसकी वजह से फर्क पड़ता है। थाने में भी इसको लेकर शिकायत की गई लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई। एसपी सिटी को भी मामले की जानकारी दी गई लेकिन उन्होंने कोई ठोस एक्शन नहीं लिया। जिसके बाद मजबूर होकर व्यापारियों ने खुद ही छापेमारी की। स्थानीय लोगों की छापेमारी की बाद पुलिस को सूचना दी गई। चौकी नजदीक होने के बावजूद पुलिस काफी देरी से वहां पर पहुंची। इस बीच आधा दर्जन कपल वहां से भागने में भी कामयाब हो गए। व्यापारियों का कहना है कि पुलिस के संरक्षण में ही यह काम फलफूल रहा है। 

व्यापारियों के सामने बेबस नजर आई महिला संचालक
स्पा सेंटर में जब स्थानीय लोगों ने छापेमारी की तो महिला संचालक ने इसका विरोध किया। इस बीच काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। व्यापारियों की नाराजगी के बाद महिला बेबस नजर आई। मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर पुलिस को दिया और सोसल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले में कोई भी उच्च अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है। सभी के द्वारा बस यही कहा जा रहा है कि मामले में ठोस कार्रवाई की जाएगी। हालांकि कई बार शिकायत के बावजूद कोई भी एक्शन न होने का जवाब किसी के भी पास में नहीं है। 

गाजियाबाद के मंदिर में विदेशी पिस्टल समेत कई हथियार लेकर घुसा युवक, महामंडलेश्वर बोले- मेरी हत्या की थी साजिश

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kanpur Weather Today: ठंड से राहत या बढ़ेगी परेशानी? जानें 15 जनवरी को कानपुर का मौसम अपडेट
Prayagraj Weather Today: गुरुवार को कैसा रहेगा प्रयागराज का मौसम? ठंड, कोहरा या धूप, पढ़ें रिपोर्ट