विधायक ने बैंक के बाहर जड़ा ताला, वित्त मंत्री को पत्र भेज कहा- जरूरतमंदों को लाभ देने की इनकी नहीं है मंशा

Published : Apr 26, 2022, 03:19 PM IST
विधायक ने बैंक के बाहर जड़ा ताला, वित्त मंत्री को पत्र भेज कहा- जरूरतमंदों को लाभ देने की इनकी नहीं है मंशा

सार

गाजियाबाद में प्रधानमंत्री स्वनिधि ऋण योजना के तहत बैंकों की हीलाहवाली सामने आई है। मामले को लेकर विधायक नंदर किशोर गुर्जर ने तीन बैंकों के खिलाफ केंद्रीय वित्त मंत्री को पत्र लिखा है। इसी के साथ इन पर कार्रवाई की भी मांग की है। 

गाजियाबाद: प्रधानमंत्री स्वनिधि ऋण योजना के तहत 10 हजार रुपए का लोन देने में हो रही हीलाहवाली के बाद विधायक की नाराजगी सामने आई। लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने तीन बैंकों के खिलाफ केंद्रीय वित्त मंत्री को पत्र भेजा है। इससे पहले विधायक ने एचडीएफसी बैंक के गेट पर ताला भी लगा दिया था। हालांकि तकरीबन 30 मिटन के बाद विधायक ने चाबी वापस कर दी। 

191 आवेदन में सिर्फ 1 व्यक्ति को मिला लोन
पत्र में विधायक नंद किशोर गुर्जर ने बताया कि ट्रोनिका सिटी में एचडीएफसी बैंक कर्मचारी के द्वारा 10 हजार के लोन के बदले 2 हजार की रिश्वत मांगी जा रही है। इस शिकायत की जांच के लिए जब वह सोमवार को बैंक गए तो उन्हें जानकारी हासिल हुई कि 191 लोगों ने इसके लिए आवेदन किया था। हालांकि इसमें से सिर्फ एक व्यक्ति को ही लोन मिला है। इसको लेकर जब बैंक प्रबंधक और कर्मचारी से बात की गई तो वह भी इसका ठोस जवाब नहीं दे पाए। 

15 दिन के लिए छुट्टी पर मैनेजर
वहीं लोनी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर 15 दिनों की छुट्टी पर गए हुए हैं। ऐसे में अन्य बैंककर्मी को लोन स्वीकृत करने का अधिकार नहीं है। जबकि लोनी स्थित केनरा बैंक ने तो इस योजना के तहत लोन बांटने से ही इंकार कर दिया है। 
विधायक नंद किशोर गुर्जर ने वित्तमंत्री को पत्र भेज कहा कि कई बैंक इस योजना का लाभ जरूरतमंदों को देना ही नहीं चाह रहे हैं। इसी के साथ जिन बैंकों का जिक्र विधायक की ओर से किया गया है उन ठोस कार्रवाई की गुहार भी उनके द्वारा लगाई गई है। इसी के साथ पत्र की एक कॉपी मुख्यमंत्री और गाजियाबाद डीएम को भी भेज दी गई है। 

इन दुल्हनों से रहे जरा बचके, ऐसे लोगों को निशाना बनाकर दे रही हैं लूट को अंजाम

एक तरफा प्यार ने 'आशिक' को बनाया कातिल, शादी में जा रही प्रेमिका और उसके माता-पिता की सरेआम कर दी हत्या

शादी के लिए रेप का झूठा आरोप लगाना पड़ा महिला को भारी, कोर्ट ने इस तरह से पढ़ाया कानून का पाठ

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kanpur Weather Today: कानपुर में बदलेगा मौसम का मिजाज, दिन में गर्म और रात में हल्की ठंड
Prayagraj Weather Today: प्रयागराज में बढ़ेगा ठंड का प्रकोप? पढ़ें कोहरा और प्रदूषण का अपडेट