विधायक ने बैंक के बाहर जड़ा ताला, वित्त मंत्री को पत्र भेज कहा- जरूरतमंदों को लाभ देने की इनकी नहीं है मंशा

गाजियाबाद में प्रधानमंत्री स्वनिधि ऋण योजना के तहत बैंकों की हीलाहवाली सामने आई है। मामले को लेकर विधायक नंदर किशोर गुर्जर ने तीन बैंकों के खिलाफ केंद्रीय वित्त मंत्री को पत्र लिखा है। इसी के साथ इन पर कार्रवाई की भी मांग की है। 

गाजियाबाद: प्रधानमंत्री स्वनिधि ऋण योजना के तहत 10 हजार रुपए का लोन देने में हो रही हीलाहवाली के बाद विधायक की नाराजगी सामने आई। लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने तीन बैंकों के खिलाफ केंद्रीय वित्त मंत्री को पत्र भेजा है। इससे पहले विधायक ने एचडीएफसी बैंक के गेट पर ताला भी लगा दिया था। हालांकि तकरीबन 30 मिटन के बाद विधायक ने चाबी वापस कर दी। 

191 आवेदन में सिर्फ 1 व्यक्ति को मिला लोन
पत्र में विधायक नंद किशोर गुर्जर ने बताया कि ट्रोनिका सिटी में एचडीएफसी बैंक कर्मचारी के द्वारा 10 हजार के लोन के बदले 2 हजार की रिश्वत मांगी जा रही है। इस शिकायत की जांच के लिए जब वह सोमवार को बैंक गए तो उन्हें जानकारी हासिल हुई कि 191 लोगों ने इसके लिए आवेदन किया था। हालांकि इसमें से सिर्फ एक व्यक्ति को ही लोन मिला है। इसको लेकर जब बैंक प्रबंधक और कर्मचारी से बात की गई तो वह भी इसका ठोस जवाब नहीं दे पाए। 

Latest Videos

15 दिन के लिए छुट्टी पर मैनेजर
वहीं लोनी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर 15 दिनों की छुट्टी पर गए हुए हैं। ऐसे में अन्य बैंककर्मी को लोन स्वीकृत करने का अधिकार नहीं है। जबकि लोनी स्थित केनरा बैंक ने तो इस योजना के तहत लोन बांटने से ही इंकार कर दिया है। 
विधायक नंद किशोर गुर्जर ने वित्तमंत्री को पत्र भेज कहा कि कई बैंक इस योजना का लाभ जरूरतमंदों को देना ही नहीं चाह रहे हैं। इसी के साथ जिन बैंकों का जिक्र विधायक की ओर से किया गया है उन ठोस कार्रवाई की गुहार भी उनके द्वारा लगाई गई है। इसी के साथ पत्र की एक कॉपी मुख्यमंत्री और गाजियाबाद डीएम को भी भेज दी गई है। 

इन दुल्हनों से रहे जरा बचके, ऐसे लोगों को निशाना बनाकर दे रही हैं लूट को अंजाम

एक तरफा प्यार ने 'आशिक' को बनाया कातिल, शादी में जा रही प्रेमिका और उसके माता-पिता की सरेआम कर दी हत्या

शादी के लिए रेप का झूठा आरोप लगाना पड़ा महिला को भारी, कोर्ट ने इस तरह से पढ़ाया कानून का पाठ

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts