गाजियाबाद नगर निगम ने कांवड़ यात्रा को लेकर की खास तैयारी, इस बार दिखेंगे ऐसे बदलाव

Published : Jul 02, 2022, 12:14 PM IST
गाजियाबाद नगर निगम ने कांवड़ यात्रा को लेकर की खास तैयारी, इस बार दिखेंगे ऐसे बदलाव

सार

कांवड़ यात्रा को लेकर लगातार तैयारी जारी है। इस बीच नगर आयुक्त गाजियाबाद में इसको लेकर खुद ही कमान संभाल रखी है। कांवड़ियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए कई सकारात्मक बदलाव इस बार देखने को मिलेंगे। 

गाजियाबाद: भगवान भोलेनाथ का प्रिय सावन माह जल्द ही शुरू होने वाला है। इसी के साथ कांवड़ यात्रा को लेकर भी तैयारी जारी है। हिंदू धर्म में कांवड़ यात्रा को लेकर विशेष महत्व है। बीते दो वर्षों से कोरोनाकाल के दौरान कोविड महामारी के चलते शिवभक्त कांवड़ यात्रा से वंचित रह गए हैं। इस साल होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर शिवभक्तों में उत्साह दिखाई दे रहा है। शासन-प्रशासन और नगर निगम भी यात्रा को सफल बनाने के लिए लगातार तैयारियों में जुटा हुआ है। गाजियाबाद में अधिकारियों ने कांवड़ यात्रा को लेकर कमर कस ली है। 

नगर आयुक्त खुद संभाल रहे हैं कमान
कांवड़ यात्रा को लेकर गाजियाबाद नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने खुद कमान संभाल ली है। युद्धस्तर पर इसको लेकर तैयारी जारी है। नगर आयुक्त ने कांवड़ यात्रा के दौरान मार्ग पर पड़ने वाली मीट की दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया है। इसी के साथ इन सड़कों पर सफाई के लिए एक हफ्ते में अभियान चलाया जा रहा है। कांवड़ियों को मार्ग में अंधेरे के चलते दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए मार्ग प्रकाश की भी व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है। यह सभी बदलाव इस बार देखने को मिलेंगे। 

तैयार किया जा रहा कंट्रोल रूम, 24 घंटे करेगा काम
कावड़ यात्रा जिन मार्गों से होकर गुजरनी है उन पर मौजूद गड्ढों को भरने का काम भी किया जा रहा है। इसी के साथ मुख्य मंदिरों के बाहर भी सफाई का खास ख्याल रखा जा रहा है। लाखों कांवड़िया गाजियाबाद के रास्ते हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों की ओर जाते हैं। इस बार कांवड़ियों की संख्या और भी अधिक होने की संभावना है। कांवड़ यात्रा के दौरान अव्यवस्था न हो इसके लिए संदिग्धों पर भी निगाह रखा जा रही है। प्रशासन की ओर से मेरठ रोड तिराहे पर एक कंट्रोल रूम तैयार किया जाएगा। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करेगा। 

साथी सिपाही ने ही आशीष को उतारा था मौत के घाट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लटकाए जाने समेत खुले कई राज

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Republic Day Alert: नोएडा-अहमदाबाद के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस मोड में एक्शन
कम्प्लायंस रिडक्शन फेज-II की समीक्षा: सीएम योगी बोले- 'व्यवस्था आम आदमी के लिए आसान होनी चाहिए'