गाजियाबाद: पुलिस की पिस्टल छीन फायरिंग करने लगा रिटायर्ड दरोगा के बेटे का कातिल, मुठभेड़ में ऐसे हुआ गिरफ्तार

गाजियाबाद पुलिस ने रिटायर दरोगा के बेटे के कातिल को गुरुवार रात करन गेट चौराहे के पास से गिरफातार कर लिया। इस दौरान आरोपी ने सब इंस्पेक्टर की सर्विस गन छीनते पुलिस पर फायरिंग कर दी। जबावी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी है।

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में दिल्ली पुलिस के रिटायर दरोगा के बेटे अरुण उर्फ वरुण की हत्या करने वाले आरोपी से पुलिस की गुरुवार रात मुठभेड़ हो गई। बता दें कि आरोपी ने बीच सड़क पर पीट-पीटकर दरोगा के बेटे की हत्या कर दी थी। जिसके बाद से आरोपी फरार था। वहीं गुरुवार रात पुलिस मुठभेड़ में आरोपी के दाहिने पैर में पुलिस की गोली लग गई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस की निंदा की जा रही थी। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ के दौरान अपने दो अन्य साथियों और हत्या को दौरान उपयोग की जाने वाली सलेरियो कार जंगल में खड़े होने की बात बताई।

पुलिस अन्य आरोपियों को किया गिरफ्तार
SP सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को साथ लेकर पुलिस कार बरामद करने के लिए जंगल जा रही थी। इसी दौरान फरुखनगर हिंडन नदी के पुल पार करते ही आरोपी चिरंजीवी शर्मा ने सब इंस्पेक्टर सुभाष की सर्विस छीनते हुए पुलिसकर्मियों पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। जिस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई तो वह आरोपी के पैर में जा लगी। पुलिस ने बताया कि हत्या में शामिल अन्य दो आरोपियों की तलाश में बागपत-गाजियाबाद में कई जगह दबिश दी, फिलहाल वह आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग सके। बता दें कि जावली गांव के रहने वाले कुंवरपाल सिंह दिल्ली पुलिस से रिटायर सब इंस्पेक्टर हैं। उनका बेटा वरुण अपने दोस्तों के साथ 25 अक्टूबर की रात खाना खाने के लिए लोनी रोड स्थित होप्स किचन होटल पर पहुंचा था।

Latest Videos

मामूली सी बात पर हुआ था विवाद
बता दें कि वरुण राष्ट्रीय स्तर का कुश्ती खिलाड़ी भी था। होटल पहुंचने के बाद कार पार्किंग को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। विवाद बढ़ने पर दूसरे पक्ष के युवकों ने वरुण पर हमला बोल दिया। इसके बाद आरोपी चिरंजीवी शर्मा ने बीच सड़क पर ईंट से वरुण के सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कार्यप्रणाली पर जमकर सवाल उठाए जाने लगे। पुलिस ने बताया कि आरोपी चिरंजीवी पर पूर्व में हत्या की कोशिश औक आर्म्स एक्ट के तहत दो मुकदमे दर्ज हैं। करन गेट चौराहे के पास से पुलिस ने गुरुवार रात चिरंजीवी को गिरफ्तार कर लिया था।

गाजियाबाद: दिवाली पर घर गए थे सभी गनर, फॉर्म हाउस में टहल रहे पूर्व चेयरमैन को बदमाशों ने मारी गोली

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi