
गाजियाबाद: सिहानी गेट थाना क्षेत्र के नेहरूनगर स्थित एक ज्वेलर से एक व्यक्ति ने खुद को दिल्ली पुलिस में बताकर विश्वास जीतकर 1.51 लाख रुपये के जेवर खरीद लिए। पैसे मांगने पर आरोपित जान से मारने की धमकी दे रहा है। मामले में पीड़ित ज्वेलर ने आरोपित दंपती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा ममाला
दरअसल इस मामले पर नेहरूनगर निवासी रणदीप का कहना है कि "उनकी पिछले कई सालों से नेहरूनगर में न्यू राजा ज्वेलर्स आफ रावल पिंडी के नाम से दुकान है। उनके पास फरीदाबाद निवासी चेतन चौधरी अपनी पत्नी डोली के साथ आया और दो तीन बार जेवर खरीदकर ले गया। चेतन ने अपने को दिल्ली पुलिस से बताते हुए आइकार्ड भी दिखाया और वो पिछले कई बार से आता रहता था। जिससे दुकान वाले को उस पर विश्वास हो गया था। इसी के चलते आरोपी ने करीब 1.50 लाख रूपये की ज्वैलरी उसकी दुकान से ले ली और पैसै देने के टाइम उसने कहा कि वो पर्स घर भूल गया है और कहा कि बाद में पैसे दे जायेगा।"
दुकानदार ने लयागा ये आरोप
इस पूरे मामले को लेकर दुकानदार आरोप है कि "पैसे मांगने पर पहले तो वह टरकाता रहा और बाद में जान से मारने की धमकी दे डाली। सिहानी गेट थाना प्रभारी सौरभ विक्रम सिंह का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।" इस तरह की खबर आने का बाद भी यूपी में चोरी, लूट की घटना कम होने का नाम नहीं ले रही हैा आए दिन इस तरह की वारदात होती रहती है।
लखनऊ: झाड़ियों में मिले मासूम के कपड़े, जानिए बदला लेने के लिए बच्ची को कैसी दी गई दर्दनाक मौत
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।